तिर्वा कन्नौज:संगीन धाराओं में रीना रानी आंगनवाडी कार्यकत्री को भेजा जेल

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

संगीन धाराओं में रीना रानी आंगनवाडी कार्यकत्री को भेजा जेल

जनपद कन्नौज के हसेरन ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत कलसान आंगनवाड़ी केंद्र में पड़ा रहता है ताला

जब इसकी जानकारी ग्रामीणों से ली ग्रामीणों ने बताया बच्चों का पूरा पुष्टाहार नहीं देती है

एक घर में दो बच्चें है तो राशन एक ही बच्चे को दिया जाता है आंगनवाडी कार्यकत्री कर रही है धांधली

ननिहाल बच्चों के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया तीसरे महीने पुष्टाहार दिया जाता है

जब इसकी सूचना सुपरवाइजर को दी तो उमाकांती देवी ने कहा वह जेल चली गई तो हम क्या करें

योगी जी राशन देते हैं तो जाओ योगी जी से मांगो हमारे पास राशन नहीं है

जबकि उत्तर प्रदेश सरकार हर महीने बच्चों के लिए पुष्टाहार देती है

आंगनवाड़ी केंद्र कार्यकत्री 2 महा का राशन का घोटाला करके अपना खर्चा चलाती है

आंगनवाड़ी केंद्र में पड़ा ताला बच्चों को नहीं मिल रहा है पुष्टाहार

जब इसकी भनक मीडिया को लगी तो मीडिया ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से जानकारी लेनी चाहिए

तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया तुम्हें जो करना है वह करो जाकर हमें कोई मतलब नहीं

जबकि छुट्टी का कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया किसी अधिकारी को रीना रानी ने न्यायालय ने भेजा जेल

जब मीडिया ने सुपरवाइजर उमाकांती से बात की तो उन्होंने फर्जी उनका पक्ष रखा कहा दस दिन की छुट्टी का अवकाश पत्र दिया

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विश्वकर्मा से बात की तो उन्होंने कहा यहां पर कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया

विगत दिनों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीना रानी पत्नी राम सिंह

दो वर्ष पूर्व में कुसमा देवी को जान से मारने का प्रयास किया था

उसी अपराध में धारा 323,504,308 कन्नौज सत्र न्यायालय ने अपराध को सिद्ध कर भेजा जेल

जनता ने मांग की है जिला प्रशासन से मांग करते हैं रीना रानी पर कठोर कार्रवाई की जाए

वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्र में ताला पड़ा है रीना रानी जेल में है

न्यायालय से जानकारी मिली है रीना रानी 25 दिसंबर शनिवार को जमानत पर बाहर आई

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी आज़मगढ़ : गोकशी मना करने पर बदमाशों ने युवक पर किया हमला

Sat Dec 25 , 2021
~गोकशी करने वालों के हौसले बुलंद गोकशी पर रोक लगाने वाली योगी सरकार दिख रही फेल उत्तर प्रदेश में गोकशी पर कानून सख्त होने के बाद भी गोकशी करने वाले हौसले बुलंद उत्तर प्रदेश में गोकशी पर कानून सख्त हो गया है। इसके तहत गोकशी के दोषी को करीब 10 […]

You May Like

Breaking News

advertisement