कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कार्यरत क्लर्कों के लिए रिफ्रेशर कोर्स 4 जुलाई से शुरू

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

16 जुलाई तक चलने वाले कोर्स में दी जाएगी
कंप्यूटर की अहम जानकारी, होंगी प्रायोगिक कक्षाएं।

कुरुक्षेत्र, 2 जुलाई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार के पत्रक्रमांक 31/01/2020 -3 दिनांक 28.10.2021 के अनुसार विश्वविद्यालय में कार्यरत क्लर्कों की कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए 4 जुलाई से रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किया जाएगा।
रिफ्रेशर कोर्स के नोडल ऑफिसर व परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि विश्वविद्यालय में कार्यरत क्लर्कों को रिफ्रेशर कोर्स के तहत कंप्यूटर का प्रशिक्षण देने के लिए 100-100 क्लर्कों के दो बैच बनाए गए है। उन्होंने बताया कि रिफ्रेशर कोर्स के पहले बैच का शुभारम्भ 4 जुलाई को होगा जो 9 जुलाई तक चलेगा। वहीं दूसरा बैच 11 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई को सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि इस रिफ्रेशर कोर्स में सभी क्लर्कों की उपस्थिति अनिवार्य है। कार्य दिवस में रिफ्रेशर कोर्स का समय दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा वहीं अवकाश के दिन कोर्स का समय 10 बजे से 1 बजे तक रहेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व विश्वविद्यालय में कार्यरत सहायक कुलसचिवों, अधीक्षकों व सहायकों के लिए यह रिफ्रेशर कोर्स सफलतापूर्वक संचालित किया जा चुका है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: बेलसडी गांव में विधायक निधि से नवनिर्मित आरसीसी सड़क एवं नाली का अतरौलिया विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने फीता काटकर लोकार्पण किया

Sat Jul 2 , 2022
बेलसडी गांव में विधायक निधि से नवनिर्मित आरसीसी सड़क एवं नाली का अतरौलिया विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने फीता काटकर लोकार्पण किया विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ क्षेत्र के जमीन नंदना ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव बेलसडी में विधान मंडल क्षेत्र के अंतर्गत विधायक निधि योजना के तहत […]

You May Like

Breaking News

advertisement