14 अगस्त विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर को मनाने के सम्बन्ध में

14 अगस्त विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर को मनाने के सम्बन्ध में

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर 14 अगस्त को ‘विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन 14 अगस्त 2021 से किया जा रहा है।
इस अवसर को इस वर्ष मनाने के लिए आज एक बैठक का आयोजन लोक खुशहाली चैरिटेबल ट्रस्ट के सभागार पर आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक आदरणीय श्रीमान धर्मेंद्र जी भाईसाहब के मार्गदर्शन मिला। कार्यक्रम संयोजक डॉ विनोद पागरानी ने बताया कि समस्त सिख पंजाबी सिंधी खत्री समाज मिलकर 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस मनाएंगे।उन्होंने बताया कि विभाजन की विभीषिका को झेलकर आये ऐसे लोग जिन्होंने यहां भी अपने आप को स्थापित किया ऐसे बुजुर्गों का सम्मान समारोह का आयोजन 13 अगस्त की शाम को हरी मन्दिर बारात घर के हाल में किया जाएगा व 14 अगस्त की सुबह इंद्रा पार्क में एक वृक्षारोपड़ का कार्यक्रम किया जाएगा जिसमे पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारों व मन्दिरों के नाम पर वृक्षों का नाम रखा जाएगा। साथ ही अखण्ड भारत स्मृति उपवन बनाने का भी सुझाव दिया गया। बैठक में गुलशन आनन्द,ज्ञानी काला सिंह,दुर्गेशखटवानी, अमरजीतबक्शी ,अश्विनी अरोरा,सुरेश सुंदरानी,संजय आनन्द,संजीव साहनी,जगदीश अरोरा,अमरजीत बग्गा,दीपक कोहली,संजय पागरानी,विजयमूलचंदानी,लेखराज मोटवानी,पंकज साहनी,मोहित अरोरा,भूपेंद्र सिंह,वीरेंद्र अटल,पवन अरोरा,राजगोपाल खट्टर,सतीश लुनियाल, लोकेश कालरा,तिलकराज डूसेजा,यशपाल कक्कर, सहित करीब 100 लोग उपस्थित रहे।
धन्यवाद।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआ विधानसभा 2027 चुनाव पहले से फिर एक बार सक्रिय हुए पैराशूट नेता,

Fri Aug 4 , 2023
लालकुआं विधानसभा 2027 चुनाव पहले से फिर एक बार सक्रिय हुऐ पैराशूट नेता”क्षेत्र में इक्का-दुक्का बैठक कर लूटना चाह रहे हैं जनता की वाहवाही। लालकुआं विधानसभा चुनाव 2027 से पहले जनता में अपनी पेट बनाने में लगे पैराशूट नेता”कल तक थे जनता के दुख सुख से गायब “अब कर रहे […]

You May Like

Breaking News

advertisement