दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अपर आयुक्त न्यायिक श्रीमती प्रीति जायसवाल ने 16 जून 2024 को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 को सकुशल, नकल विहीन तथा निर्विघ्न सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में बैठक संजय कम्युनिटी हाल में आयोजित हुई।
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षाएं दिनांक 16 जून 2024 रविवार को दो पालियों (प्रथम पाली पूर्वान्ह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 02.30 बजे से 04.30 बजे तक सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि कि परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये कक्ष निरीक्षकों की तैनाती कि गई हैं । कक्ष निरीक्षक व विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि लोक सेवा आयोग के जो भी दिशा निर्देश हैं उसका अच्छे से पालन किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना कि जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच तथा इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाना पूर्णतयः प्रतिबंधित है। उन्होंने निर्देश दिये कि आयोग द्वारा जारी नवीन व्यवस्था के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व विद्यालय में प्रवेश रोक दिया जाएगा । उन्होंने कक्ष निरीक्षकों को निर्देश दिये कि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर लें। उन्होंने सभी कक्ष निरीक्षकों से कहा कि जिस परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी लगी है वहां पर निर्धारित समय पर पहुंच जाएं । उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो उच्च अधिकारियों से संपर्क करें।
बैठक में विद्यालयों के प्रधानाचार्य, कक्ष निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।