Uncategorized

एन०डी०पी०एस एक्ट के अन्तर्गत जब्त विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों के डिस्पोजल/विनिष्टीकरण के सम्बन्ध में

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय की अध्यक्षता में गठित ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा सदर मालखाना (आबकारी) एवं थाना भमोरा जनपद बरेली में जमा, माननीय न्यायालय द्वारा निर्णित एन०डी०पी०एस एक्ट के अन्तर्गत जब्त विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों का माननीय न्यायालय एवं विभागाध्यक्ष से अनुमति प्राप्त करके क्रिमिनल अपील सं० 652/2012 यूनियन ऑफ इण्डिया बनाम मोहन लाल व अन्य के अनुपालन में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय के क्रम में कुल 467 वादों में कुल 3717.216 किलोग्राम विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों एवं 11477 अदद नशीली गोलियां एवं इंजेक्शन का नियमानुसार इंसिनरेटर के माध्यम से डिस्पोजल/विनिष्टीकरण किया गया, जिसका विवरण निम्नवत् है-
1.* 66 वादों में 18.592 किलोग्राम – चरस ।
2. 02 वादों में 1.5 किलोग्राम – गांजा ।
3. 68 वादों में 3.759 किलोग्राम – स्मैक ।
4. 05 वादों में 0.057 किलोग्राम – हेरोइन ।
5. 01 वाद में 0.005 किलोग्राम – ब्राउन शुगर ।
6. 33 वादों में 6.803 किलोग्राम – नशीला पाउडर ।7. 173 वादों में 3686.5 किलोग्राम – डोडा ।
8.* 117 वादों में 11257 अदद नशीली गोलियां
9.* 02 वादों में 220 नशीले इंजेक्शन । मौके पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अध्यक्ष जिला डिस्पोजल कमेटी, पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध सदस्य ड्रग डिस्पोजल कमेटी, क्षेत्राधिकारी हाईवे/अपराध, सदस्य ड्रग डिस्पोजल कमेटी एवं इस अभियान के नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button