फिरोजपुर मंडल के रेल कर्मचारियों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के संबंध में सेना के जीओसी द्वारा अति विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित किया गया

फिरोजपुर मंडल के रेल कर्मचारियों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के संबंध में सेना के जीओसी द्वारा अति विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित किया गया
(पंजाब) फिरोजपुर 29 मई [कैलाश शर्मा जिला विशेषण संवाददाता]=
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में ऑपरेशन के दौरान सभी रेल विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ट्रेन संचालन में अतुलनीय योगदान दिया। फिरोजपुर मंडल में कार्यरत परिचालन, इंजिनियरिंग तथा विधुत विभाग के रेल कर्मचारियों को गोल्डन एरो डिवीज़न, फिरोजपुर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (मेजर जनरल) श्री रणजीत सिंह मनराल ने अति विशिष्ट सेवा मैडल तथा विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित किया। इंजिनियरिंग विभाग के पीडब्लूआई/जालंधर-सिटी श्री सोहन लाल वर्मा, परिचालन विभाग के चीफ कंट्रोलर (इंचार्ज) श्री हरमिंदर सिंह कपूर, विधुत टीआरडी विभाग के जूनियर इंजिनियर/कोटकपूरा श्री सौरव सिंह, द्वारा ऑपरेशन के दौरान साहसिक एवं सराहनीय कार्य किए गए।