कन्नौज:रेलवे की अव्यवस्थाओं को लेकर , सपाइयों ने प्रदर्शन कर उठाई मांग , सौंपा ज्ञापन

रेलवे की अव्यवस्थाओं को लेकर , सपाइयों ने प्रदर्शन कर उठाई मांग , सौंपा ज्ञापन

कन्नौज । जनपद के रेलवे स्टेशन पर सपा समर्थकों ने एकजुट होकर रेलवे की अव्यवस्थाओं पर प्रदर्शन कर आवाज उठाइ है । समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में रेलवे टिकट के बड़े दामो और टिकट को खिड़की पर देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जीयम रेलवे से समन्धित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौपा । इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने भाजपा सरकार को गरीबो किसानो के विरोधी बताते हुए कहा आज गरीब की जेब पर सरकार दिन दहाड़े डाका डालने का काम कर रही है । जिस पैसेंजर टिकट का किराया 20 रुपय था उसे 45 रुपय कर दिया । जिसका किराया 45 रुपय था उसको 100 रुपय कर दिया । इसके अतिरिक्त प्लेटफार्म टिकट 10 रुपय का था उसे 50 रुपय कर दिया और तो और टिकट भी खिड़की से नही मिल रहा है । उसके लिए गरीब किसान को दर दर भटकना पड़ रहा है । उसे ऑनलाइन करने की जानकारी ही नही है । ऐसे में वह गरीब कैसे रेलवे की यात्रा कर पायेगा । इसलिए गूंगी अंधी सरकार को जगाने के लिए हम समाजवादी लोग धरने पर बैठने के लिए मजबूर है । अगर सरकार ने आम जनमानस की समस्याओ का समाधान नही किया तो जनता की लड़ाई के लिए समाजवादी लोग सड़को पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे । इस मौके पर राकेश तिवारी ,बापू कटियार ,अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव ,बिल्लू दुबे ,नाजिम अख्तर, सरोजनी कुशवाहा, विनोद, अनन्त यादव, मोना यादव, रामवीर कठेरिया ,अनुराग मिश्रा ,सभासद राम चन्द्र बाथम, मंसूर अहमद, बंटी ठाकुर, अजीम सिद्दकी, धर्मवीर पाल, फूल सिंह राजपूत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

55 हजार स्कूली विद्यार्थी पवित्र ग्रंथ गीता के 18 श्लोकों का उच्चारण कर विश्व में बनाएंगे अनूठा रिकार्ड

Wed Nov 17 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161 91877 वैश्विक गीता पाठ होगा 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे।21 जिलों के 50-50 स्कूलों से वर्चुअल रुप से शिरकत करेंगे 50-50 विद्यार्थी।कुरुक्षेत्र जिले से ऑनलाइन प्रणाली से जुड़ेंगे हजारों विद्यार्थी। शिक्षा विभाग की तरफ से ऑनलाइन प्रणाली से किया जाएगा […]

You May Like

Breaking News

advertisement