उन्नयन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बम्हनीडीह में शिविर 30 अक्टूबर को

जांजगीर-चांपा, 30 अक्टूबर, 2021/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, चांपा जिला- जांजगीर द्वारा जनपद पंचायत भवन बम्हनीडीह में 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे 01 दिवसीय उद्यमिता जागरूकता एवं प्रेरणा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर मे प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्रदान की जायेगी। योजना में 01 जिला 01 उत्पाद के अंतर्गत जांजगीर-चांपा जिले में चांवल को प्रमुख उत्पाद घोषित किया गया है। इस उत्पाद से निर्मित होने वाले खाद्य पदार्थों की इकाई की स्थापना इस योजना के अंतर्गत नवीन एवं पुरानी इकाइयों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर आधारित इकाई जो पूर्व से संचालित हैं, उसके उन्नयन में हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। इस योजना में अनुदान राशि परियोजना लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10.00 लाख तक प्रदान की जावेगी।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नरवा विकास योजना के कार्यों से हो रहा है भू-जल और पर्यावरण का संरक्षण

Sat Oct 30 , 2021
 जांजगीर-चांपा 30 अक्टूबर, 2021 जांजगीर-चांपा जिले में  नरवा विकास योजना से पर्यावरण का संरक्षण और जलस्तर में वृद्धि हो रही है। वन मंडल बलौदा वन परिक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक- पी.एफ. 84 पंतोरा में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना नरवा विकास योजना के तहत् कंटूर ट्रेंच खुदाई कार्य (भू-जल संरक्षण कार्य ) […]

You May Like

advertisement