व्याख्याता से प्राचार्य के पद पर लम्बित पदोन्नति को लेकर राज्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल आर पी वर्मा अपर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से मुलाकात

जांजगीर-चांपा- 31 मई 2023/ व्याख्याता से प्राचार्य के पद पर लम्बित पदोन्नति को लेकर राज्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल आर पी वर्मा अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से मुलाकात किया। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी महामंत्री अश्वनी चेलक डी एल सोनवानी, दुर्ग से चित्रसेन चन्द्राकर,बालौद से राजकुमार देवांगन सम्मिलित थे ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा व्याख्याता से प्राचार्य के पद पर पदोन्नति लम्बित है ।इस हेतु संगठनों के द्वारा इस ओर बार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है । अगस्त सितम्बर में संगठन के वरिष्ठ साथी सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं । चित्रसेन चन्द्राकर डी पी चौधरी जैसे की वरिष्ठ साथी सेवानिवृत्त होने वाले हैं इन मित्रों को वर्ष 2015-16 में ही पदोन्नत किया जाना था किन्तु विभागीय त्रुटि के कारण ऐसे लगभग 30से अधिक मित्रों का नाम छुटा हुआ है । राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने कहा है कि काश प्रशासन के द्वारा संघ के पत्र क्रमांक 116 दिनांक 07/07/14 पर उसी समय गौर किया जाता तो वरिष्ठों को इस कदर परेशान नहीं होना पड़ता । हमारे की साथी पात्रता होने के बावजूद भी बगैर पदोन्नति प्राप्त किते सेवा निवृत्त हो गये कुछ कवलित भी ।पहले शासन न्यायालय का बहाना लेकर पदोन्नति नहीं कर रही थी आज न्यायालय से प्रतिबंध हटने लगभग दो माह हो रहा है । कुछ वरिष्ठ मित्रों ने इस संबंध में न्याय का गुहार करते हुए मुझे गंभीर पत्र लिखे हैं जिसे मैं अभी सार्वजनिक करना उपयुक्त नहीं समझता फिर भी मैंने समस्त मित्रों को प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया है कि 16 जून के पहले हर हालात में मित्रों को न्याय मिलेगा।आठ नव वर्ष पश्चात भी पदोन्नति आदेश जारी नहीं होने परभी वरिष्ठों की धैर्य की अब और परीक्षा न ली जावे ।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्व पर्यावरण दिवस पर डी एम ना बा उ मां विद्यालय सारागांव के विद्यालय मे किया गया पौधारोपण

Sat Jul 22 , 2023
जांजगीर - चांपा- 05/06/2023/ विश्व पर्यावरण दिवस पर डी एम ना बा उ मां विद्यालय सारागांव के विद्यालय मे पौधारोपण किया गया । सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी श्री ए, एस कंवर ,वन रक्षक परस चन्द्रा , वनरक्षक डी एस राजपूत एवं वन विभाग के अमले द्वारा फलदार वृक्ष मुहैया कराया गया […]

You May Like

Breaking News

advertisement