वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र, 26 मई : सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र शीला नगर द्वारा 1 जून से 10 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। केंद्र के सदस्य जितेंद्र अरोड़ा ने बताया कि समर कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन 30 मई तक होगा। कैंप में बच्चे गायन, वादन, नृत्य इत्यादि सीख सकते हैं। नृत्य में वेस्टर्न डांस और क्लासिकल डांस सिखाया जाएगा तथा हरमोनियम, गिटार व कांगो आदि भी सिखाया जाएगा। जितेंद्र अरोड़ा ने बताया कि समर कैंप में 28 मई तक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले बच्चों को लक्की ड्रा के माध्यम से आकर्षक इनाम दिया जाएगा। 28 मई तक आने वाली एंट्री के नाम ड्रॉ में शामिल किये जाएंगे जिसमें से पहले तीन को आकर्षक ईनाम मिलेगा। ड्रा में शामिल होने के लिये 28 मई से पहले ही नाम रजिस्टर करवा लें। समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों के दांतों व आंखों का भी निशुल्क चेकअप किया जाएगा। जितेंद्र अरोड़ा ने बताया कि सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा हर वर्ष समर कैंप का आयोजन किया जाता है।
जानकारी देते केंद्र के सदस्य जितेंद्र अरोड़ा।