उत्तराखंड:-हरिद्वार कुंभ 2021,
मेला क्षेत्र में बिना पास के नही मिलेगी एंट्री,यहाँ कराना होगा रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड:-हरिद्वार कुंभ 2021,
मेला क्षेत्र में बिना पास के नही मिलेगी एंट्री,यहाँ कराना होगा रजिस्ट्रेशन
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

*रजिस्ट्रेशन के पोर्टल तैयार,
आरटीपीसीआर रिपोर्ट,मेडिकल प्रमाणपत्र को पोर्टल पर डालने के बाद मिलेगा पास
विस्तार

कुंभ स्नान के लिए आने वाले यात्रियों को मेला पास जारी किए जाएंगे। बिना पास के किसी यात्री को कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं कुंभ ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के कोरोना टीकाकरण के लिए शासन को 70 हजार टीके की डिमांड भेजी गई। सोमवार से कुंभ मेला ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। 

शनिवार को मेला सभागार में पत्रकारों से बातचीत में जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि महाकुंभ के दौरान देशभर से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए यात्रियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट, मेडिकल प्रमाणपत्र और पहचान पत्र को अधिकृत पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके बाद यात्री को कुंभ मेला पास जारी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्नान के लिए आने वाले यात्रियों को पास दिखाना जरूरी होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि आज (रविवार) को स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सोमवार से फ्रंटलाइन कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सौ केंद्र चिह्नित किए गए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि पहले चरण में कुंभ मेला ड्यूटी में तैनात फ्रंटलाइन कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए शासन को 70 हजार टीके की डिमांड भेजी गई है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पूरे मेला क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।  

रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल हुआ तैयार
कुंभ स्नान के लिए आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार हो गया है। हरिद्वार आगमन से पहले यात्रियों को इस पोर्टल पर अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट, मेडिकल प्रमाणपत्र और पहचान पत्र अपलोड करना होगा। यात्रियों को ऑनलाइन ही पास जारी किए जाएंगे। यात्री रजिस्ट्रेशन के लिए www.haridwarkumbhmela2021.com पर आवेदन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशनकी अनिवार्यता जताया एतराज

कुंभ स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले यात्रियों के लिए पास की अनिवार्यता करने पर संतों, तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों ने कड़ा ऐतराज जताया है। व्यापारियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने इस व्यवस्था में बदलाव नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। 

सरकार कुंभ नहीं कराना चाहती है। इसलिए यात्रियों पर कोरोना के नाम पर ऐसे नियम थोपे जा रहे हैं। यात्री नहीं आएंगे तो मंदी की मार झेल रहे व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे। शासन प्रशासन के इस निर्णय के विरोध में आंदोलन किया जाएगा।

संजीव चौधरी, अध्यक्ष प्रदेश व्यापार मंडल

सरकार को कुंभ का आयोजन नहीं करना है तो साफ  कह दे। ऐसी पाबंदियों से देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था के साथ  खिलवाड़ न करें। पोर्टल पर रिपोर्ट और दस्तावेज अपलोड करने और पास जारी करने की पाबंदी का संत समाज पुरजोर विरोध करेगा।

  • महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी

सरकार की कुंभ की तैयारी अधूरी है। अपनी कमी को छुपाने के लिए सरकार कोरोना संक्रमण की आड़ ले रही है। जब प्रयागराज में माघ मेले में लाखों श्रद्धालु स्नान कर सकते हैं तो फिर महाकुंभ के आयोजन पर क्यों पाबंदी लगाई जा रही है।

  • अंशुल श्रीकुंज, तीर्थ पुरोहित

सरकार अपनी नाकामी को छुपाना चाहती है। इसलिए कोरोना को बहाना बनाया जा रहा है। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था का विरोध किया जाएगा। हमारी मांग है कि सरकार भी कुंभ के आयोजन को लेकर अपना रुख साफ  करे।

  • महंत लोकेश दास, परमाध्यक्ष जगन्नाथ आश्रम

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-डरावनी आवाज के साथ रौद्र रूप में आई धौली गंगा, चंद मिनटों में सब कुछ तबाह

Sun Feb 7 , 2021
उत्तराखंड:-डरावनी आवाज के साथ रौद्र रूप में आई धौली गंगा, चंद मिनटों में सब कुछ तबाह,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक जोशीमठ। अविश्वसनीय और अकल्पनीय। चटख धूप में अचानक धौली गंगा का ऐसा रौद्र रुप कि चंद मिनटों में सब तबाह हो गया। ये कहना है कि उत्तराखंड के चमोली में सैनी में […]

You May Like

advertisement