स्वास्थ्य के लिए नियमित जांच जरूरी : प्रो. एआर चौधरी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

केयू एवं मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मोहाली के संयुक्त तत्वावधान में कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित : डॉ अनेजा।

कुरुक्षेत्र, 13 नवंबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में बुधवार को केयू स्वास्थ्य केन्द्र में विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मोहाली के संयुक्त तत्वावधान में कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर बतौर मुख्यातिथि कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए नियमित जांच जरूरी है जिससे हम अनेक खतरनाक बीमारियों से भी बच सकते हैं। इसलिए समय-समय पर हमें अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए।
केयू स्वास्थ्य केन्द्र के एडमिनिस्ट्रेटर एवं मेडिकल ऑफिसर गैपियो सदस्य, आरएसएसडीआई डॉ. आशीष अनेजा ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित इस निःशुल्क कैंप का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने कहा कि मधुमेह से बचाव के लिए चीनी और परिष्कृत कार्बोहाइड्रेट के सेवन से बचें। एक समय में भोजन का छोटा हिस्सा खाने का अभ्यास करें। आहार में फाइबर और कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले खाद्य पदार्थ शामिल करें। उन्होंने बताया कि इस निःशुल्क चिकित्सा कैंप में मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मोहाली से आई विशेषज्ञों की टीम ने हड्डी रोग (ऑर्थोपेडिक्स) से संबंधित मरीज़ों की गहनता से जांच की। शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, बुखार, वजन, स्पाइरोमेट्री, बीएमडी, न्यूरोपैथी इत्यादि के भी टेस्ट किए गए। इसके साथ ही मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। शिविर का नियमित एवं सेवानिवृत्त लगभग 300 मरीज़ों ने लाभ उठाया।
इस अवसर पर केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. दिलीप कुमार, प्रो. बृजेश साहनी, प्रो. एसके चहल, डॉ. कुलदीप आर्या, वरुण शर्मा, वीरेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीएससी नर्सिंग छात्र ने क्यों की फांसी लगाकर आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : शहर के कैंट इलाके के आरबीएमआई कॉलेज के बीएससी नर्सिंग के सेकेंड ईयर के छात्र ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र कॉलेज के पास में ही किराए के मकान में […]

You May Like

Breaking News

advertisement