बरेली: मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी को ठहराया मौत का जिम्मेदार प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी को ठहराया मौत का जिम्मेदार प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह उसका शव घर में फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरा। छानबीन के दौरान कमरे में सुसाइड नोट मिला है। इसमें युवक ने पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। यह भी लिखा है कि उसकी लाश को पिता और दोस्त के अलावा कोई और हाथ न लगाए।
बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी विनय उर्फ विक्की ई रिक्शा चालक था। उसकी शादी 10 साल पहले गौरी नाम की युवती से शादी हुई थी। परिजनों ने बताया कि विक्की की पत्नी ज्यादातर मायके में रहती है। इसके चलते दोनों के बीच विवाद था। बीते कई दिनों से पत्नी मायके में रह रही थी। विक्की उसे बुलाने गया था, जहां उसके साले ने उससे अभद्रता की।
परिजनों ने लगाया यह आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि गौरी आए दिन पुलिस में झूठी शिकायत पर विक्की को परेशान कर रही थी। इससे आहत होकर विक्की ने रविवार रात घर में पत्नी की चुनरी से फंदा लगाकर जान दे दी। सोमवार सुबह परिवार की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, इसमें विनय ने पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि गौरी आए दिन पुलिस में झूठी शिकायत पर विक्की को परेशान कर रही थी। इससे आहत होकर विक्की ने रविवार रात घर में पत्नी की चुनरी से फंदा लगाकर जान दे दी। सोमवार सुबह परिवार की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, इसमें विनय ने पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।
सुसाइड नोट में लिखा कि पत्नी दस साल में लड़ाई करके दस बार मायके जा चुकी है। वह बुलाने गया तो साले ने उससे अभद्रता की। विक्की ने लिखा कि उसके शव को पिता और दोस्त पिंटू के अलावा कोई नहीं छुएगा। उसकी जींस में पैसे रखे हैं, उन्हीं से उसका अंतिम संस्कार हो जाएगा। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विक्की का 10 साल का बेटा भी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा आज होगी सॉल्वर गैंग की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापे एसटीएफ कर रही कार्रवाई

Tue Jun 27 , 2023
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा आज होगीसॉल्वर गैंग की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापे एसटीएफ कर रही कार्रवाई दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पद के लिए परीक्षा कराई जा रही है। […]

You May Like

Breaking News

advertisement