श्री राम कथा संबंधी कार्ड रिलीज किया जो10 से 18 मई तक एस.डी. स्कूल में होने जा रही है

फिरोजपुर, 03 मई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

श्री सनातन धर्म प्रचार एवं वैल्फेयर सोसाईटी की ओर से नगर की सभी धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग  से श्री राम कथा का आयोजन 10 से 18 मई तक एस.डी. सीसै स्कूल की ग्राऊंड में किया जा रहा है। इस संबंधी सभी तैयारियां मुकंमल हो चुकी हैं। सोसाईटी की मीटिंग वीरवार सायं कथा स्थल एसडी सीसै स्कूल में चेयरमैन संजय बांसल की अगवाई में हुई। इस मीटिंग में प्रधान मनीश शर्मा, उप-प्रधान राम अवतार, सलाहकार पंडित हरी राम खिंदड़ी एवं सदस्य संजीव हांडा, तरूण चोपड़ा, सुरिन्द्र शास्त्री, अशोक ग्रोवर, सुनील शर्मा, मनमोहन अरोड़ा, राजेश ओबराय इत्यादि शामिल हुए। इस दौरान कथा आयोजन संबंधी कार्ड रिलीज किया गया। पंडित हरी राम खिंदड़ी ने बताया कि 10 मई को श्री हनूमान धाम मंदिर, माल रोड से कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसके पश्चात सायं 6 बजे से कथावाचक श्री राम द्विवेदी जी अपने मुखारविंद से कथा करेंगे। इस महायज्ञ में बावा लाल दयाल मंदिर ध्यानपुर से महंत जी,स्वामी कमलपुरी जी महाराज जीरा वाले, स्वामी . जी जयपुर वाले, बाबा बलदेव गिरि जी बालक नाथ मंदिर वाले, स्वामी विद्यानंद सरस्वती जी डेरा बाबा धनीराम वाले विशेष रूप से शामिल हो रहे हैं। उक्त सभी संत एवं महानुभाव रथों पर स्वार हो कलश यात्रा की अगवाई करेंगे। कलश यात्रा में वरिन्द्र मोहन सिंद्यल, डा. कमल बागी, अनिरूद्ध गुप्ता, समीर मित्तल, अशोक कुमार अरोड़ा, रिंपी, मनोज बांगा अतिथियों के रूप में भाग लेंगे। कथा रोजाना सायं 6 से 9 बजे तक होगी जिसके पश्चात प्रभु का भंडारा आयोजित होगा।
प्रधान मनीश शर्मा ने बताया कि मीटिंग के दौरान कथा की तैयारियों हेतू विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया जिसमें मंच सजावट कमेटी के इंचार्ज राजेश ओबराय, पंडाल देखरेख कमेटी के इंचार्ज सुरिन्द्र शास्त्री, भंडारा स्टोर इंचार्ज रमेश शर्मा, लंगर एवं पेयजल कमेटी इंचार्ज पुरूषोत्तम चावला, स्वागत कमेटी इंचार्ज डा. परमिन्द्र सिकरी, सुनील शर्मा और चेयरमैन संजय गुप्ता होंगे। कथा के दौरान जोड़ों की सेवा इन्सानियत सेवा दल निभाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा शिव मंदिर में भगवान शिव कथा का किया गया आयोजन

Sat May 4 , 2024
फिरोजपुर 03 मई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा शिव मन्दिर,ताखरांवाली,श्रीगंगानगर में भगवान शिव कथा का आयोजन किया गया है। अपने प्रवचनों में श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री शालू भारती जी ने बताया कि आज भारत ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व […]

You May Like

Breaking News

advertisement