उत्तराखंड के किसानों को राहत, गेहूँ खरीद अवधि 25 मई तक बढ़ी।

उत्तराखंड के किसानों को राहत, गेहूँ खरीद अवधि 25 मई तक बढ़ी।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून। कोरोना की वजह से प्रदेश सरकार ने गेहूं की खरीद की अवधि 15 मई से बढ़ाकर 25 मई कर दी है। खाद्य मंत्री बंशीधर भगत के निर्देश पर शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। कोरोना संकट काल में सरकार ने किसानों को राहत दी है। गेहूं खरीद की समय सीमा में 10 दिन की वृद्धि की गई है। प्रदेश में गेहूं खरीद के लिए 241 केंद्र बनाए गए हैं।
इनमें खाद्य विभाग के 45, सहकारी संघ के 167, नैफेड के 19 व एनसीसीएफ के 10 खरीद केंद्र हैं। सरकार ने गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। इसके साथ ही प्रति क्विंटल 20 रुपये बोनस भी दिया जा रहा है। खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने बताया कि किसानों को गेहूं का तुरंत भुगतान सरकार की प्राथमिकता है। अब तक प्रदेश में चालू रबी विपणन सत्र 2021-22 में अब तक 41121.19 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। कुमाऊं मंडल में 40536.34 मीट्रिक टन और गढ़वाल मंडल में 584.85 मीट्रिक टन खरीद की गई। किसानों को भुगतान के लिए सरकार 185 करोड़ की राशि जारी कर चुकी है। विभागीय अधिकारियों को किसानों को गेहूं के मूल्य का समय पर भुगतान करने की हिदायत दी गई है। कोआपरेटिव सोसाइटी का पिछले तीन साल से लेबर व ढु़लाई का बकाया 18 करोड़ इसी हफ्ते जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग के पास 30 लाख बोरे उपलब्ध हैं। इन्हें खरीद केंद्रों को आवंटित किया जा चुका है।

निरंतर जारी रहेगी सीएम दाल पोषित योजना
खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना निरंतर जारी रखी जाएगी। इसमें पहली बार दाे किलो चना दाल सभी 23 लाख राशनकार्डधारकों को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद जो भी दालें केंद्र सरकार से उपलब्ध होंगी, वह आगामी महीनों में उपलब्ध कराई जाएंगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धरती पर जब जब संकट आया संतों ने उठाया मुक्ति का बीड़ा : आचार्य लेखवार।

Thu May 13 , 2021
धरती पर जब जब संकट आया संतों ने उठाया मुक्ति का बीड़ा : आचार्य लेखवार। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 पूरा मानव समाज लड़ रहा कोरोना महामारी से लड़ाई।कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए गीता की जन्मस्थली कुरुक्षेत्र में स्थित श्री जयराम विद्यापीठ में नियमित चल […]

You May Like

Breaking News

advertisement