धर्म और संस्कृति धर्मो रक्षति रक्षितः “रक्षित धर्म, रक्षक की रक्षा करता है – आपके सामाजिक कार्य नि:संदेह साधुवाद के पात्र हैं – गर्वनर महाराष्ट ने देहरादून के सम्पादक को शुभकामनाये प्रेषित की ‍

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

देहरादून : धर्मो रक्षति रक्षितः “रक्षित धर्म, रक्षक की रक्षा करता है”। आप द्वारा किए जा रहे आपके सामाजिक कार्य निस्संदेह साधुवाद के पात्र हैं गर्वनर महाराष्‍ट ने हिमालयायूके न्‍यूजपोर्टल के सम्‍पादक चन्‍द्रशेखर जोशी को शुभकामनाये प्रेषित की ‍-
धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः । तस्माद्धर्मो न हन्तव्यो मा नो धर्मो हतोऽवधीत् ।
वाक्यांश का अर्थ है, जो लोग ’धर्म’ की रक्षा करते हैं, उनकी रक्षा स्वयं हो जाती है। इसे ऐसे भी कहा जाता है, ‘रक्षित किया गया धर्म रक्षा करता है’।
धर्म का आशय है, व्यक्ति के अपने कर्त्तव्य, नैतिक नियम, आचरण आदि। जो व्यक्ति इनका पालन करता है, वह धर्म की रक्षा करने वाला होता है। प्राचीन धर्मशास्त्रों में धर्म के स्वरुप का विभिन्न रूप से वर्णन किया गया है। यह व्यक्ति के समाज में विशेष कर्म, कर्तव्य, आचरण आदि से जुड़ा है।
महामाई श्री बगुलामुखी माँ पीतांबरा के देहरा दूँन स्थित मंदिर के निर्माण मे मुख्य सेवक के रूप मे निमित मात्र चुने जाने पर श्री भगत सिंह कोश्यारी माँ0 महामहिम राज्यपाल महाराष्ट मुंबई ने चंद्रशेखर जोशी संपादक देहरादूंन को शुभकामनाएं पत्र तथा दूरभाष से आशीर्वाद पूर्ण विवरण।
3- समाचार पत्र/संस्थान का नामः हिमालय गौरव उत्तराखण्ड दैनिक समाचार पत्र एवं न्यूज पोर्टल
4- जन्म तिथिः 24 जून 1964 (हाईस्कूल तथा आधार कार्ड प्रमाण पत्र के अनुसार)
29 वर्श से अधिक (पूर्णकालिक पत्रकार के रूप में गणमान्यो द्वारा जारी पत्र तथा समाचार पत्र कतरन)
9- देशभर के समाचार पत्रो में प्रकाषित सामाजिक/ सांस्कृतिक/ ऐतिहासिक/विकासात्मक/ रचनात्मक आदि विशयो पर नियमित रूप से लेख/ स्टोरी प्रकाषित/ प्रसारित होती रही, का विवरण दिनांक समाचार पत्र/ पत्रिका का नाम तथा तिथि वर्श सहित निम्न तालिका के अनुसार अंकित करते हुए प्रकाषित कतरने संलग्न विस्तार से संलग्न है
पूर्ण परिचयः-
चंद्रशेखर जोशी मुख्य सम्पादक (शासन से राज्य स्तरीय मॉन्यता प्राप्त
वरिष्ठ पत्रकार- संसद सचिवालय नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र
पूर्व सदस्यः उत्तराखण्ड विज्ञापन मान्यता कमेटी, सूचना एवं लोकसम्पर्क विभाग, देहरादून
अध्यक्ष उत्तराखण्डः भारत के लघु एवम मध्यम समाचार पत्रो का महासंघ, नई देल्ली
सचिवः-स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखण्ड
फ्री-लांसरः- देश के अनेक राज्यो में लीडिंग समाचार पत्रों में प्रकाशित आलेख
राष्ट्रीय अध्यक्षः- नेशनल वेब मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन, नई दिल्ली
सामाजिक गतिविधियां
प्रदेश अध्यक्ष-उत्तराखण्ड राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद (संत सहयोगी प्रकोष्ठ) मुख्यालयय अंकलेश्वर भरोच, गुजरात, उत्तराखण्ड मुख्यालयः नन्दा देवी एनक्लेव, बंजारावाला, देहरादून
प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड- राष्ट्रीय सशक्त हिन्दू महासंघ, संस्थापक श्रद्वेय प्रो0 स्व0 राजिंदर सिंह जी “रज्जु भैया“, आर0एस0एस0, नागपुर
संस्थापक अध्यक्ष- मॉदशम विद्या पीताम्बरा-श्री बगुलामुखी मंदिर, निर्माणाधीन (नन्दा देवी एनक्लेव बंजारावाला देहरादून)
प्रदेश प्रेस सचिव-षड्दर्शन साधु समाज मुख्य कार्यालय कुरुक्षेत्र हरियाणा
पूर्व केंद्रीय महासचिब- कूर्मांचल परिषद देहरादून
पूर्व महासचिव- पर्वतीय रामलीला कमेटी, देहरादून
संस्थापक सदस्य- डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्मारक ट्रस्ट सोसाइट एवं अनेकों सक्रिय गतिविधिया—-
03- पूर्णकालिक पत्रकार के रूप में 28 वर्श से अधिक का अनुभव तथा उत्तराखण्ड में 28 वर्शो से अधिक नियमित रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत होने के विभिन्न प्रमाण पत्र
04- व्यवसाय पूर्णतः पत्रकारिता- राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त सम्पादक- उत्तराखण्ड सूचना एवं लोकसम्पर्क विभाग
06- ”वरिश्ठ पत्रकार“ प्रमाण पत्र- लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रदत्त
07- सदस्य- विज्ञापन सूचीबद्वता संचालन समिति- उत्तराखण्ड सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग देहरादून
08- उत्तराखण्ड के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा हिमालय गौरव उत्तराखण्ड के आलेखो से प्रभावित होने विशयक पत्र सित0 2003
09- स्व0 श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी उपाध्यक्ष- उत्तरांचल कला परिशद द्वारा हिमालय गौरव उत्तराखण्ड में मेरे विषेश आलेख को श्री अमिताभ बच्चन जी को भेजने हेतु साभार पत्र- दिनांक 2 दिसम्बर 2004
10- इण्डिया ग्लायकोल्स लि0 द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूशण पर तत्कालीन रक्षामंत्री का संज्ञान
11- तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री श्री हरीष रावत द्वारा 28 जनवरी 2004 को क्षेत्र की अनेक समस्याओ पर प्रेशित पत्र
12- राष्ट्रीय मानवाधिकार द्वारा केदारनाथ आपदा पर मेरे पत्र का संज्ञान
13- उत्तर प्रदेष सरकार के पूर्व मंत्री द्वारा जारी सराहनीय प्रषस्ती पत्र
13- उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री द्वारा 17-जनवरी 2001 को सराहनीय प्रषस्ती पत्र
श्री भगत सिंह कोष्यारी प्रदेष अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तरांचल द्वारा। शुभकामना पत्र दिनांक 15 जनवरी 2004
उत्तराखण्ड लोककला ऐपण को प्रोत्साहित किये जाने संबंधी मेरे पत्र पर श्रीमान नरेन्द्र मोदी मान0 प्रधानमंत्री जी द्वारा उततराखण्ड षासन को निर्देषित पत्र
14- तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री पर्यावरण एवं वन भारत सरकार द्वारा जारी सराहनीय पत्र
15- तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस भारत सरकार द्वारा मेरे पत्र पर कुमायूं मण्डल में गैस वितरण का कार्य निजी संस्था को न देकर कुमायूं मण्डल विकास निगम को जारी रखवाया
16- अमर उजाला बरेली में लम्बे समय तक कार्यरत
17-उत्तरांचल के जनहितकारी समस्याओ के समाधान पर तत्कालीन रक्षामंत्री द्वारा मुझे जारी पत्र
18- उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने संजोने में लगी सबसे पुरानी तथा विषाल सदस्यो वाली लोकतांत्रिक संस्था
कूर्माचल परिशद के महासचिव पद पर विगत 8 वर्शो से निर्विरोध निर्वाचित
19-देष के सबसे पुराने संगठन भारत के लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के महासंघ नई दिल्ली द्वारा बेहतरीन योगदान देने हेतु प्रमाण पत्र
20- कूडा बीनने वाले बच्चो के कल्याण के लिए कार्य कर रही संस्था- अपने सपने द्वारा समाज सेवा के लिए अवार्ड प्रमाण पत्र
21- पत्रकार श्रमजीवी सदस्यः उत्तरांचल श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, देहरादून की सदस्यता रही
22- टिहरी, पौडी, हरिद्वार संसदीय लोकसभा चुनाव 2009 कवरेज- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र
23- टिहरी लोकसभा, देहरादून जनपद विधानसभा चुनाव कवरेज- 2007- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र
24- टी0एन0आई0 टीवी न्यूज इण्डिया नई दिल्ली द्वारा 30-05-2017 को वीडिया जर्नलिस्ट देहरादून नियुक्त
25- सामाजिक संगठन मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रश्टाचार निवारक समिति, उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेष प्रवक्ता नियुक्त- वर्श 2016
26- अखिल भारतीय षिल्पकार दलित वर्ग जनकल्याण संस्था देहरादून (उत्तरांचल) द्वारा संरक्षक नियुक्त दि0 2 फरवरी 2005
27- मासिक पत्रिका मनचली में कार्यकारी सम्पादक पद पर नियुक्ति दिनांक 25 अगस्त 2006
28- भारतीय परिचर्चा राश्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र द्वारा उत्तरांचल ब्यूरो चीफ पद पर नियुक्त दिनांक 1 जनवरी 2004
29- तत्कालीन केन्द्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री भारत सरकार श्री विलासराव देषमुख द्वारा प्रदेष महामंत्री ऑल इण्डिया प्रगतिषील पत्रकार संघ के प्रदेष महामंत्री के नाते पत्र – 23 जून 2009
30- तत्कालीन केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार श्री कमलनाथ द्वारा सम्पादक हिमालय गौरव के नाते सराहनीय पत्र दिनांक 08 जून 2009
31- तत्कालीन केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार श्री गुलाम नबी आजाद द्वारा ऑल इण्डिया प्रगतिशील
पत्रकार संघ के प्रदेष महामंत्री के नाते सराहनीय पत्र – 26 जून 2009
32- तत्कालीन केन्द्रीय नवीन और नवीनीकरण ऊर्जामंत्री भारत सरकार डा0 फारूक अब्दुल्ला जी के निजी सचिव द्वारा ऑल
इण्डिया प्रगतिषील पत्रकार संघ के प्रदेष महामंत्री के नाते सराहनीय पत्र – 07 जुलाई 2009
33- तत्कालीन केन्द्रीय इस्पात मंत्री भारत सरकार वीरभद्र सिंह द्वारा ऑल इण्डिया प्रगतिशील पत्रकार संघ के प्रदेष महामंत्री के नाते सराहनीय पत्र – 08 जून 2009
34- तत्कालीन केन्द्रीय विद्युत मंत्री भारत सरकार सुषील कुमार शिंदे द्वारा ऑल इण्डिया प्रगतिषील पत्रकार संघ के प्रदेष
महामंत्री के नाते सराहनीय पत्र – 09 जून 2009
35- तत्कालीन संसद सदस्य श्री हरीष रावत जी द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के विकास संबंधी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सम्पादक हिमालय गौरव उत्तराखण्ड एवं केन्द्रीय महासचिव उत्तराखण्ड प्रदेश पत्रकार संगठन के नाते पत्र- दिनांक 11 अप्रैल 2003
37- तत्कालीन केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार श्री अर्जुन सिंह द्वारा सम्पादक हिमालय गौरव उत्तराखण्ड के नाते शुभकामना पत्र- दिनांक 22 जून 2004
38- श्री विनोद षर्मा अपर सचिव- उत्तराखण्ड प्रशासन द्वारा सराहनीय षुभकामना पत्र दिनांक जनवरी 2008
39- श्री मंजुल जोषी अपर सचिव- उत्तराखण्ड षासन द्वारा सराहनीय शुभकामना पत्र दिनांक जनवरी 2008
40- श्री विषन सिंह चुफाल- तत्कालीन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रधान सम्पादक हिमालय गौरव उत्तराखण्ड को शुभकामना संदेश।
41- श्री दिवाकर भटट- तत्कालीन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रधान सम्पादक हिमालय गौरव उत्तराखण्ड को षुभकामना संदेष
42- स्व0 श्रीमती इंदिरा हृदयेष- तत्कालीन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रधान सम्पादक हिमालय गौरव उत्तराखण्ड को षुभकामना संदेष
43- श्री नारायण दत्त तिवारी- तत्कालीन मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रधान सम्पादक हिमालय गौरव उत्तराखण्ड।
को षुभकामना संदेष
44- मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा जारी अॅथारिटी पत्र वर्श 16-जुलाई 2007
45- सचिवालय कवरेज प्रेस पास दिनांक 29 अप्रैल 2004
46- दैनिक जागरण के स्थानीय सम्पादक बरेली द्वारा सराहनीय षुभकामना पत्र ंदिनांक 3 जनवरी 2001
47- दैनिक अमर उजाला के स्थानीय सम्पादक बरेली द्वारा सराहनीय षुभकामना पत्र ंदिनांक 2 जनवरी 2001
48- मुख्य निर्वाचन अधिकारी, देहरादून, उत्तराखण्ड द्वारा मीडिया कवरेज प्राधिकार पत्र दिनांक 18 फरवरी 2008
49- विधानसभा सत्र मीडिया कवरेज पास- दिनांक 26 जून 2007
50- मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा सम्पादक हिमालय गौरव उत्तराखण्ड को पत्र दिनांक 10 अक्टूबर 2006
51- श्री एन0एन0 प्रसाद सचिव उत्तराखण्ड षासन द्वारा मुलाकात करने हेतु बुलावा पत्र- दिनांक 20 मई 2003
52- श्री एन0एन0 प्रसाद सचिव उत्तराखण्ड षासन द्वारा षुभकामना पत्र- दिनांक 04 मार्च 2003
53- श्री मधुकर गुप्ता मुख्य सचिव उत्तराखण्ड षासन द्वारा षुभकामना पत्र- दिनांक 21 फरवरी 2003,
मै अपना सम्पूर्ण जीवन सनातन धर्म की रक्षा, और सेवा में समर्पित कर चुका हूँ, क्योंकि धर्म के बिना हमारा कोई अस्तित्व नही है, धर्मो रक्षति रक्षितः चन्द्र शेखर जोशी दूरभाष – 9412932030

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>लायन क्लब फिरोजपुर सतलुज की और से सरकारी प्राइमरी स्कूल झुग्गे केसर सिंह वाला में बच्चों का वर्दी वितरण समारोह</em>

Sat May 28 , 2022
फिरोजपुर 28 मई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= लायन क्लब फिरोजपुर सतलुज की ओर से आज सरकारी प्राइमरी स्कूल झुग्गे केसर सिंह फिरोज़पुर में प्री प्राइमरी के बच्चों को संपूर्ण वर्दी वितरित की गई । लायन क्लब फिरोज़पुर सतलुज के अध्यक्ष लायन नवीन गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब फिरोजपुर […]

You May Like

Breaking News

advertisement