नशा मुक्त समाज बनाने में धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं करें सहयोग : डा. अंशु सिंगला

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 24 जून : जिला पुलिस ने जिला कुरुक्षेत्र को नशा मुक्त करने हेतु नशे से आजादी पखवाड़ा के तहत नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान पुलिस आमजन को नशा न करने के प्रति प्रेरित कर रही है। पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि शु्क्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने नशे से आजादी को लेकर ब्रह्माकुमारी आश्रम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें लोगों को नशा छोड़ने को लेकर समाज मे जागरूकता फैलाने के लिए संगत को प्रेरित किया गया। नशे से होने वाले को दुष्प्रभावों के बारे में उन्हें विस्तार से बताया। डॉ. सिंगला ने आह्वान किया कि अगर उनके आसपास कहीं नशा बिकता है तो वह इसकी सूचना टोल फ्री ड्रग हेल्प लाईन नंबर 9050891508 पर अवश्य दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने ब्रह्माकुमारी आश्रम में संगत में आयोजित एक कार्यक्रम में संगत को संबोधित किया। संगत को जागरूक करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे हम सबको मिलकर जड़ से उखाड़ना होगा। इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उहोने कहा कि पूरे हरियाणा में नशे से आजादी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। समय-समय पर जिला भर में ब्लॉक व गांव स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं और लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे बताया जाता है कि किस प्रकार नशा समाज को खत्म कर रहा है। उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवकों को समाज मुख्यधारा में लाना है और समाज को नशा मुक्त करना है धार्मिक और सामाजिक संस्थाओ का भी दायित्व है। आओ हम सब मिलकर समाज को नशा मुक्त बनाकर विश्व कल्याण और राष्ट्रीय कल्याण मे अपना योगदान दें। पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला द्वारा इस आयोजन में मौजूद संगत को नशा विरोधी शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र कुरुक्षेत्र प्रभारी बहन रोजी, निर्मल, राधा, मधु, संतोष, शिखा, अमृत कौर, गिरिजा, सुमन देवी, मंजू देवी, सतीश कत्याल, हरबंस सिंह, कर्ण सिंह, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार, रघुबीर सिंह, प्रो. सुरेश चंद्र, अशोक गर्ग, हेमराज, कश्मीरी लाल, रामअवतार, उप निरीक्षक रोशन लाल, हवलदार विकास कुमार, सिपाही राजेन्द्र कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना से अभी भी सावधान रहने की जरुरत : डा. अनुपमा

Fri Jun 24 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 1 लाख 8 हजार 647 लोगों ने नहीं लगवाई दूसरी डोज।बूस्टर डोज केवल 25855 लोगों ने लगवाई।प्रशासन की अपील कोरोना बचाव के वैक्सीनेशन कोर्स को जल्द करे पूरा। कुरुक्षेत्र 24 जून : डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा सिंह ने कहा कि कोरोना […]

You May Like

Breaking News

advertisement