महामाई के पावन ज्योति स्वरूप आगमन का धार्मिक संस्थाओं व शहर के गणमान्यो ने किया कार्ड रिलीज

👉इंटरनेशनल गायक फिरोज खान व माशा अली करेंगे मां भगवती का गुणगान

👉8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक करतारपुर में महामाई के पावन ज्योति स्वरूपो के दर्शन करेंगे श्रद्धालु := संजीव भल्ला

करतारपुर: [ गौतम] :=स्वर्गीय पंडित मदन मोहन शर्मा मेमोरियल श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब [रजि:] की एक विशेष मीटिंग माता शीतला मंदिर के प्रांगण में संस्थापक सुदर्शन ओहरी, चेयरमैन संजीव भल्ला, प्रधान पवन शर्मा की देखरेख में हुई। जिसमें करतारपुर की मंदिर कमेटियों, धार्मिक संस्थाओं, समाज सेवी संस्थाओं, लंगर कमेटी संस्थाओं एवं शहर के गणमान्यों ने भाग लिया।जिस में शिव मंदिर कमेटी ,श्री अमरनाथ सेवा बर्फानी दल, नीलकंठ सेवा दल, भाई कन्हैया जी सेवा सोसायटी, बारादरी बाजार एसोसिएशन हरे कृष्णा प्रचार समिति ,पुजारी महाकाल के सेवादल, बाबा गुरुमुख दास बगीची प्रबंधक कमेटी ,करतारपुर लंगर कमेटी , नीलकंठ दशहरा कमेटी ,बानिया मंदिर ,युवा ब्राह्मण सभा ,भगवान श्री परशुराम मंदिर ब्राह्मण सभा करतारपुर ,श्री ब्राह्मण सभा पंजाब यूनिट करतारपुर, शिव मंदिर नजदीक किला कोठी ,मां भगवती सेवा समिति ,माता शीतला मंदिर प्रबंधक कमेटी, ज्योति मोती मंदिर, मंदिर श्री राधा कृष्ण मंदिर ,श्री रघुनाथ जी, नेकी की दुकान करतारपुर,गणु की बगीची ,चिंतपूर्णी मंदिर कमेटी ,श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।इस मौके पर चेयरमैन संजीव भल्ला ने बताया कि मां के पावन ज्योति स्वरूप और बालाजी का ज्योति स्वरूप 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक शीतला मंदिर में मां भगवती के पावन ज्योति स्वरूप श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु लेकर आ रहे हैं।जिसमें 8 अक्टूबर को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी । 9 अक्टूबर को बारादरी बाजार एसोसिएशन करतारपुर द्वारा करवाए जा रहे मां भगवती के वार्षिक जागरण में महामाई के पावन ज्योति स्वरूप शीतला माता मंदिर से शोभायात्रा द्वारा बारादरी बाजार में श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु लेकर जाएंगे ,वहां पर इंटरनेशनल गायक माशा अली गुणगान करेंगे और सुबह ज्योति स्वरूप माता शीतला मंदिर के प्रांगण में पहुंचेंगे।10 अक्टूबर को इंटरनेशनल गायक फिरोज खान मां भगवती का गुणगान कर श्रद्धालुओं को सरोवार करेंगे ।उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में करतारपुर के जो धार्मिक गायक हैं वह भी गुणगान करेंगे ।श्री राम नाम अमृतवाणी का पाठ, श्री दुर्गा स्तुति का पाठ भी महिला श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा। मां के नौ पावन ज्योति स्वरूप व श्री बालाजी का पावन ज्योति स्वरूप लाने हेतु सेवादार 7 अक्टूबर को माता शीतला मंदिर से रवाना होंगे । 11 अक्टूबर 2021 को सुबह कंजक पूजन के बाद मां के स्वरूपों का रवानगी दी जाएगी। शहरवासियों के सहयोग के साथ तथा महामाई के आशीर्वाद से यह प्रोग्राम बनाया गया है। इस मौके पर संस्थापक सुदर्शन ओहरी ,चेयरमैन संजीव भल्ला, वाइस चेयरमैन राजन शर्मा, प्रधान पवन शर्मा ,दीपक दीपा, नगर कौंसिल प्रधान प्रिंस अरोड़ा, पार्षद ज्योति अरोड़ा, शबनम भल्ला, मास्टर अमरीक सिंह, समाज सेवक प्रदीप अग्रवाल ,नरेश अग्रवाल, बिट्टू ढिललो, पार्षद ओंकार सिंह मिट्ठू ,पार्षद तेजपाल तेजी, पार्षद सुरिंदर पाल ,पार्षद अशोक कुमार , मार्केट कमिटी के चेयरमैन राजकुमार अरोड़ा, सिटी कांग्रेस प्रधान वेद प्रकाश, नितिन अग्रवाल, रणदीप गौड़ (काका) राजेंद्र शर्मा (टप्पू ),विजय सक्सेना, अजय सक्सेना, प्रमोद धीमान ,सुनील कुमार, दीपक कुमार, राहुल शर्मा, सुधीर वालिया, बचन सिंह, मनीष सिंगला ,गुरदीप सिंह मिंटू ,संदीप गुप्ता, अनिल शर्मा, स्वीटी शर्मा, सौरभ गुप्ता ,विकास गुप्ता, लवली बस्सी ,रोहित शर्मा, पारस कुमार, रिशु बाहरी , राम शर्मा विकास भल्ला, राजीव मल्होत्रा ,विरेंद्र बिल्ला ,अश्विनी शर्मा ,प्रवीण धीमान ,हरविंदर सिंह रिंकू विकास बजाज , अभय सब्बरवाल, कार्तिक लहर, हितेश कुमार, टोनू अग्रवाल ,नीरज सक्सेना , गगन पुरेवाल ,नवीन नीना ,जतिन शर्मा ,डेविड ,गुरदित सिंह ,हास्य कलाकार बिट्टू बलैतीया, विकी सब्बरवाल ,अमित कुमार सहित अन्य मां भक्त मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़:मंदिर का प्रांगण पानी से हुआ जलमग्न भक्त पानी निकालने को लेकर परेशान

Fri Sep 17 , 2021
आजमगढ़ बिलरियागंज स्थित बाजार में राधा कृष्ण मंदिर बिलरियागंज में पुरी मंदिर के प्रांगण में पानी जलमग्न हुआ है मंदिर का पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है बाजार वासी मिलकर सभी लोगों ने छोटे बड़े लोगों ने मिलकर अपने हाथों से गड्ढा खोदकर पानी निकालने का रास्ता बनाया जा […]

You May Like

advertisement