अजमेर: राजपूत छात्रावास में बास्केटबॉल मैदान का नवीनीकरण समारोह


देशभर से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का अजमेर में हुआ जमावड़ा
अजमेर। भारतीय बास्केटबॉल के पूर्व प्रशिक्षक एवं अनेक अंतरराष्ट्रीय, अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं ओलिंपिक खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने वाले प्रशिक्षक स्वर्गीय भगवान सिंह की स्मृति में कुंदन नगर स्थित परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह राजपूत छात्रावास एवं शिक्षण संस्थान परिसर में बास्केटबॉल मैदान के नवीनीकरण समारोह में भाग लेने देश भर से उनके शिष्य अजमेर पहुंच गए
ओर समारोह में भूमि पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्ति महानिरीक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रघुराज सिंह रहे। इसकी अध्यक्षता पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वी पी नरूला ने की समारोह में विशिष्ट अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता हनुमान सिंह, ओलंपियन जोरावर सिंह ,राजस्थान बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़, जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत, सेवानिवृत्ति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह खंवर, गुरु भगवान सिंह की पुत्रियां एवं संस्था के अध्यक्ष सुमेर सिंह शेखावत रहे
शेखावत के अनुसार इस नवीनीकरण मैदान हेतु अनुमानित लागत 7 से 8लख रुपए होगी। मैदान की तकनीकी देखरेख अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल तकनीकी अधिकारी एवं राजस्थान बास्केटबॉल एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष विनीत लोहिया के मार्गदर्शन में होगा। यह राशि राजस्थान बास्केटबॉल एसोसिएशन के नेतृत्व में गुरुजी के सभी शिष्य वहन करेंगे। इस अवसर पर गुरु जी के परिवार को विशेष रूप से राजस्थानी परंपरा अनुसार सम्मानित किया जाएगा समारोह में भाग लेने आ रहे ने जहां राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राजस्थान को गौरवान्वित किया है वहीं पुलिस, बीएसएफ, सीआरपीएफ, कस्टम एवं प्रशासनिक व पुलिस सेवाओं में अहम पदों पर काम किया है।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्कूल जाते समय सुबह 8बजे 1/3/2024 को लडका हुआ लापता

Mon Mar 4 , 2024
आजमगढ़ स्थानीय मुबारकपुरस्कूल जाते समय सुबह 8बजे 1/3/2024 लडका हुआ लापतानाम प्रनीत (उर्फ ओम )जायसवाल उम्र14 वर्षपिता पवन जायसवाल मुबारकपुर मोहल्ला नेवादा का रहने वाला है गोरा रंग लम्बाई लगभग 5फुटपहनावा सफेद रंग का सर्ट पैन्ट नीले रंग काजब शाम को लडका घर नहीं आया तो पिता नेसभी जगह जगह […]

You May Like

Breaking News

advertisement