चंदोला कोविड हॉस्पिटल की रिओपनिंग का शुभारंभ

चंदोला कोविड हॉस्पिटल की रिओपनिंग का शुभारंभ
रुद्रपुर: चंदोला कोविड हॉस्पिटल की रिओपनिंग का शुभारंभ विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा, कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा, पूर्व चेयरपर्सन नगर पालिका रुद्रपुर मीना शर्मा व चंदोला हॉस्पिटल के सीएमडी डाक्टर किशोर चंदोला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। डाक्टर किशोर चंदोला ने बताया कि रामनगर-शिमला पिस्तौर के बीच नेशनल हाईवे पर बने चंदोला हॉस्पिटल एवं गौतम हॉस्पिटल मल्टी सपेलिटी 100 बेड का आधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल है। जिसमें करोना के पीड़ित मरीजों के लिए 50 बेड का आईसीयू विथ वेंटिलेटर युक्त अस्पताल तैयार है। बताया कि मल्टी सपेलिटी इस हॉस्पिटल में सभी तरह का इलाज होगा। तथा लोगों को राज्य से बाहर जाना नहीं पडेगा। डाक्टर चंदोला हॉस्पिटल एवं गौतम हॉस्पिटल में बेसिक मेडिकल, सर्जिकल, ओपीडी, बेसिक जांच जैसे एक्सरे, कम्प्लीट पैथालॉजी जांचे, सिटी स्केन, सेकेंडरी केयर,माडर्न ओटी,प्राईवेट वार्ड, माडर्न कम्प्लीट आईसीयू, विथ वेंटिलेटर, सेंट्रल ऑक्सीजन प्लाट, प्रतेक वार्ड में उपलब्ध हैं। ईसीजी, ईजी 24 घंटे एंबुलेंस सुविधा आदि सेवाएं उपलब्ध रहेगी। मुख्य अतिथि विधायक राजेश शुक्ला ने हॉस्पिटल के एमडी डाक्टर किशोर चंदोला को करोनावायरस से बचाव के लिए रिओपनिंग किए गए हॉस्पिटल की बहुत बहुत बधाई दी। इस अवसर पर मंडी समिति के चेयरमैन किचछा कमलेनदर सेमवाल, शिवानी कुमारी, डाक्टर अजय विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद थे । संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी- नैनीताल जिले में भी अगले 1 सप्ताह के लिए पूर्ण कर्फ्यू

Sun Apr 25 , 2021
हल्द्वानी- नैनीताल जिले में भी अगले 1 सप्ताह के लिए पूर्ण कर्फ्यू 27 अप्रैल से 3 मई तक हल्द्वानी, लालकुआं और रामनगर में कर्फ्यू फल, सब्जी, डेयरी, मीट और राशन की दुकानें शाम 4 बजे तक खुलेंगी पेट्रोल पंप, गैस और दवाई की दुकानें पूरी तरह से खुली रहेंगी आवश्यक […]

You May Like

advertisement