जनपद आज़मगढ़ के विभिन्न थानों की क्राईम की खबरें

थाना-फूलपुर
नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला गैंगेस्टर गिरफ्तार, कई मुकदमें दर्ज
दिनांक 08/03.2021 को वादीनी थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी कि वादिनी की पुत्री मरियम (काल्पनिक नाम) को अभियुक्त बबलू राय उर्फ संतोष राय पुत्र रामअचल राय निवासी ग्राम परसादी पट्टी थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा मटर के खेत में वादिनी की पुत्री के साथ दुष्कर्म कर व जान से मारने की धमकी दिया गया, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 29/21 धारा 376,506 भादवि पंजीकृत किया गया । व पीड़िता के 161 सीआरपीसी के बयान पर उम्र निर्धारित होने पर मुकदमा में धारा ¾ पास्को एक्ट की बढ़ोत्तरी कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक फूलपुर को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में दिनांक- 10.03.2021 को प्र0नि0 श्री रत्नेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त का वांछित अभियुक्त राय उर्फ संतोष राय पुत्र रामअचल राय निवासीग्राम परसादी पट्टी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को समसाबाद मोड़ बहद ग्राम दुर्वाषा से गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
सम्बन्धित मुकदमा –
1- मु0अ0सं0 29/21 धारा 376,506 भादवि व ¾ पास्को एक्ट थाना फूलपुर , आजमगढ़
अपराधिक इतिहास-
क्रं0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जिला

  1. 138/12 147,148,149,307 भादवि व 7 सीएल.ए.एक्ट फूलपुर आजमगढ़
  2. 514/13 354,452,506,427 भादवि फूलपुर आजमगढ़
    3 564/13 ¾ उ0प्र0 गुण्डा अधि0 फूलपुर आजमगढ़
    4 584/13 110 जी सीआरपीस फूलपुर आजमगढ़
    5 29/21 376,506 भादवि व ¾ पास्को एक्ट फूलपुर आजमगढ

गिरफ्तार अभियुक्त-
1.बबलू राय उर्फ संतोष राय पुत्र रामअचल राय निवासीग्राम परसादी पट्टी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम-

  1. प्र0नि0 श्री रत्नेश कुमार सिंह थाना फूलपुर आजमगढ़
  2. हे0का0 कमलेश मिश्रा थाना फूलपुर आजमगढ़
  3. का0 उत्तम कुमार गौड़ थाना फूलपुर आजमगढ़
  4. का0 हरेन्द्र मिश्रा थाना फूलपुर आजमगढ़

थाना-बिलरियागंज
हत्या का प्रयास करने वाले दो आपचारी गिरफ्तार
श्री अवनीश राय पुत्र रवीन्द्र राय ग्राम- पटबध सुधाकर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित सूचना दिये कि दिनांक 01.03.2021 को समय करीब 8.00 बजे प्रातः ग्राम सभा में पूर्व में खोदी गयी पोखरी का हम प्रार्थी निरीक्षण कर था। उसी वक्त हमारे ही ग्राम सभा के दिपांश राय पुत्र दिनेश राय, अर्पित राय, अंकित राय पुत्रगण अरविन्द राय आयुष राय पुत्र संजय राय, अरविन्द राय, प्रविण राय पुत्रगण केदार राय राजेश राय पुत्र रमाशंकर प्रशान्त राय पुत्र राजेश राय केदार राय पुत्र सीताराम राय एक राय होकर अन्य दर्जनो समर्थको के साथ लाठी, डन्डा, अवैध असलहा कट्टे से लैस होकर आचानक से हमला कर दिया और कट्टे से गोली अर्पित राय दिपांश राय अंकित राय चलाने लगे जिस से रवीन्द्र राय पुत्र रामपटल राय राजेन्द्र राय पुत्र सतिराम राय कु0 खुसी राय पुत्री प्रविण कुमार राय वैभव राय पुत्र बृजेश राय कालीन्दी देवी पत्नि रवीन्द्र राय जो गोली लगने से घायल हो गये प्रविण राय पुत्र विद्यासागर अवनीश राय पुत्र रवीन्द्र राय इन लोगो के हमले से बूरी तरह से घायल हो गये हैं। उपरोक्त मुल्जीमानो ने जाते जाते गाली जान माल कि धमकी देते भाग गये के सम्बन्ध में दाखिल किया। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 31/2021 धारा 147/148/149/323/307/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया।
दिनांक 03.03.2021 को थानाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में उ0नि0 ओमप्रकाश यादव-द्वितीय मय फोर्स के तलाश वांछित अभियुक्त के तहत मय फोर्स के समय 09.40 बजे पटबध बैंक के पास से बालअपचारी गण (1) आपचारी सा0 पटबध सुधाकर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ (2) आपचारी मूल निवास अपडड़िया हरीपरा थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ हाल मुकाम ग्राम पटबध सुधाकर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार बाल अपचारी गण-
(1) गोलू(काल्पनिक नाम) आपचारी ,सा0 पटबध सुधाकर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़
(2) रामू (काल्पनिक नाम) आपचारी, मूल निवास अपडड़िया हरीपरा थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ हाल मुकाम ग्राम पटबध सुधाकर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़
पंजीकृत अभियोग-
(1) मु0अ0सं0 31/2021 धारा 147/148/149/323/307/504/506 भादवि
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली गठित टीम-
(1) उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव-द्वितीय थाना बिलरियागंज आजमगढ़
(2) का0 रविन्द्र यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
(3) का0 विनय यादव थाना बिलरियागंज आजमगढ़
(4) का0 रविप्रभाकर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़

थाना जहानागंज
40 लीटर अपमिश्रित शराब,नौशादर,यूरिया के साथ गैंगेस्टर गिरफ्तार, 1 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज
दिनांक 10.3.2021 को SI विजय प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये गये अभियान व तलाश वांछित अभियुक्त व देखभाल क्षेत्र मे मामूर होकर परदेशी मोड़ पर मौजूद था कि कुछ देर बाद ही बिजय कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम सदर हमराह का0 सुधाकर सिंह के साथ आ गये हम लोग आपस में अवैध शराब बनाने व बेचने वालो के बारे में बातचीत कर रहे थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम अमदही हरिजन बस्ती मे जाने वाली सङक के किनारे ईट भट्टे से कुछ आगे मोङ पर 2 प्लास्टिक के गैलेन मे अपमिश्रित कच्ची शराब बेच रहा है यदि जल्दी किया जाए तो पकडा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास करके आबकारी निरीक्षक महोदय को बताकर मुखबीर खास को साथ लेकर पूरी टीम के साथ ईट भट्टे से आगे हरिजन बस्ती के मोड़ के कुछ पहले पहुचा तो मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि साहब मोड के किनारे जो व्यक्ति बैठा हुआ है वही व्यक्ति है पुनः मुखबीर खास वहाँ से चला गया उ0नि0 विजय प्रताप सिंहमय हमराह कर्मचारी गण व आबकारी निरीक्षक महोदय को साथ लेकर मौके पर पहुँचा तो देखा कि एक व्यक्ति दो प्लास्टिक के गैलेन मे ( प्रत्येक गैलेन मे 20-20 लीटर) शराब मे पास मे रखे यूरिया फिटकरी नौशादर को गैलेन मे रखे शराब मे मिलाकर अपमिश्रित करके बेच रहा है किअभियुक्त को मय माल के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर लाकर मु0अ0स0 48/2021 धारा 272/273 भादवि व 60(A) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
पूछताछ विवरणः- अभियुक्त होरी यादव पुत्र राजदेव यादव ग्राम अमदही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ उम्र 50 वर्ष बदरियाफ्त जुर्म स्वाकीर करते हुए बता रहा है कि साहब कच्ची शराब मे यूरिया फिटकरी नौशादर को मिलाकर बेचता हूँ । मिलावट करने से शराब की तेजी व नशा बढ जाता है । जिसको ऊचे दाम पर बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं अपने किये की बार-बार माफी माँग रहा है ।
पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0सं0 48/21 धारा 272/273 भादवि व 60(A)EX ACT, थाना-जहानागंज
आपराधिक इतिहासः-
क्र0स0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद
1 108/89 60 आबकारी अधिनियम जहानागंज आजमगढ
2 30/90 147/148/149/323/332/333/224/225/427/395 भादवि व 60 आबकारी अधिनियंम जहानागंज आजमगढ
3 158/91 302 भादवि जहानागंज आजमगढ
4 72/2000 8/20/22 एनडीपीएस एक्ट जहानागंज आजमगढ
5 277/99 452/307/323 भादवि जहानागंज आजमगढ
6 77/2001 147/148/149/307/323/504 भादवि जहानागंज आजमगढ
7 78/2001 25 आर्म्स एक्ट जहानागंज आजमगढ
8 124/2001 3(1) गुण्डा अधिनियम जहानागंज आजमगढ
9 137/2001 3(1)उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट जहानागंज आजमगढ
10 104/2010 60 आबकारी अधिनियम जहानागंज आजमगढ
11 866/2010 272 भादवि व 60/62 आबकारी अधिनियम जहानागंज आजमगढ
12 75/12 60 आबकारी अधिनियम जहानागंज आजमगढ
13 401/12 60आबकारी अधिनियम जहानागंज आजमगढ
14 20/21 174-A/227-A भादवि जहानागंज आजमगढ

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- होरी यादव पुत्र राजदेव यादव ग्राम अमदही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1-बिजय कुमार (आबकारी निरीक्षक) क्षेत्र प्रथम सदर व 2.का0 सुधाकर सिंह
3.उ0नि0 विजय प्रताप सिंह थाना-जहानागंज, आजमगढ़ मय हमराह ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने को लेकर बैठक सम्पन्न

Wed Mar 10 , 2021
वैशवारा न्यूज डेस्क आज़मगढ़आजमगढ़ 10 मार्च– जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए बैठक सम्पन्न हुई।त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में लगाये गये जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये थे […]

You May Like

advertisement