मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आर एस में गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा आयोजित

*मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आर एस में गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा आयोजित
अररिया
मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आर एस के प्रांगण में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के अवसर पर सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस पर मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के अध्यक्ष रामस्वरूप रुंगटा व उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद रुंगटा के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया । तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।इस अवसर पर सरस्वती वंदना, उंगली पकड़ पर उंगली उठा ,पढ़ोगे लिखोगे ,इतनी शक्ति व दुर्गा स्तुति के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं के गीत व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया । इस बीच सफल प्रतिभागी को ट्रस्टी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया । इस अवसर पर मोहनी देवी रुंगटा परिवार के पुष्पा रुंगटा ,उर्मिला रुंगटा भी उपस्थित थे। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए ।कार्यक्रम के क्रम में मां शारदे की भव्य प्रतिमा का अनावरण व दीप प्रज्वलन मोहनी देवी मेमोरियल स्कूल के अध्यक्ष रामस्वरूप रुंगटा व उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद रुंगटा ट्रस्टी उर्मिला रुंगटा व समाज के अन्य गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। तत्पश्चात पूजा-पाठ प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम हुए। इस सरस्वती पूजा पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसका उद्घाटन मध्यान भोजन के डीपीओ ने किया । इस अवसर पर एडिशनल डायरेक्टर एस एन दास गुरु, प्राचार्य राजेश रंजन व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे । विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने न्यूक्लियर रिएक्टर ,लेजर सुरक्षा यंत्र ,होलोग्राम ,कोरोना वायरस ,ह्यूमन बॉडी ,इको सिस्टम ,आदि यंत्र प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर मोहनी देवी के ट्रस्टयो ने समाज के लोगों मीडिया कर्मी व प्रशासनिक पदाधिकारियों से मुलाकात की ।इस अवसर पर अध्यक्ष रामस्वरुप रुंगटा उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद रुंगटा द्वारा वेणु मंदिर पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया ।गया इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मनोज कुमार भी उपस्थित थे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार की मिट्टी काफी पल्लवित है तभी बिहारी हर मैदान में आगे है : सीता साहू

Sat Jan 28 , 2023
बिहार की मिट्टी काफी पल्लवित है तभी बिहारी हर मैदान में आगे है : सीता साहू पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू द्वारा “बिहार गोल्ड स्टार अवॉर्ड” से कई लोगों को नवाजा गया। रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता हाजीपुर(वैशाली)जिले से सटे पटना शहर स्थित पाटलिपुत्र हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर […]

You May Like

Breaking News

advertisement