कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस


जांजगीर-चांपा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 का आयोजन पूरे राज्य में गरिमामय आयोजन किया जाएगा। राज्य शासन के निर्णय के अनुसार इस वर्ष किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नही किया जाएगा। समारोह में विशेष रूप से कोरोना वारियर्स डाॅक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन के दौरान कोविड-19 ,से बचाव के लिए सभी निर्देशों का पालन और उपाए सुनिश्चित किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन में स्कूली छात्र-छात्राओं को नही बुलाया जाएगा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय,सार्वजनिक भवनों,राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा।


छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार राज्य स्तर पर राजधानी रायपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में माननीय राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों द्वारा (गार्ड आॅफ आॅनर) सलामी दी जाएगी। इसके बाद माननीय राज्यपाल के द्वारा संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना वारियर्स चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य अतिथि करेंगे ध्वजारोहण-


जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों द्वारा (गार्ड आॅफ आॅनर) सलामी दी जाएगी। इसके बाद जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना वारियर्स चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में महापौर अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी तरह पंचायत मुख्यालयों में सरपंच एवं बड़े गांवों में गांव के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कदम चौराहा स्थित मंगल पांडे स्मारक परिसर में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा

Thu Jan 14 , 2021
कदम चौराहा स्थित मंगल पांडे स्मारक परिसर में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट बलिया उत्तरप्रदेशमोबाइल नंबर,8355002336 बलिया जीवन की कठिन चुनौतियों से जूझ कर संसार के संघर्षरत आम आदमी का दर्द सह लाकर पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पांडे ने सियासत एवं राजनीति में जिसे आदर्श की स्थापना […]

You May Like

advertisement