जालौन :आबादी की भूमि पर कब्जा हटाये जाने की लगाई गुहार

आबादी की भूमि पर कब्जा हटाये जाने की लगाई गुहार

रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम शिवानी बुजुर्ग निवासियों ने दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह को एक शिकायती पत्रदेते हुए बताया कि ग्राम में हम लोगों के मकान पूर्वजों के समय से बने हुए हैं जिनसे लगा हुआ सचिन व मिथुन पुत्र गण जगत सिंह व रामेस्वर दयाल पुत्र रामस्वरूप का खेत है घटना दिनांक 28 अप्रैल 2022 की है जब उक्त लोगों ने जे सी बी मशीन के द्वारा आबादी भूमि पर लगे हेण्डपम्प सरकारी कुआं और बिधुत पोल से सटाकर जबरन कब्जा कर अपने खेत मे मिला लिया है जिसमें एक फलदार बृक्ष व हेण्डपम्प को तोड़ दिया गया है और बिधुत पोल के सपोर्ट को भी उखाड़ दिया है इतना ही नही हमारे और उपरोक्त रामस्वरूप आदि के बीच एक सरकारी चकरोड था उसे भी जोत बखर कर अपने खेत मे मिला लिया है पीड़ितों ने एस डी एम से जरिये लेखपाल पैमाइश कराकर उक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए आबादी भूमि को खाली कराये जाने की गुहार लगाई है इस दौरान मूंगाराम खरवोले दुजु परशुराम अरविंद कुमार लखन बीर कुमार शिव कुमार लालता प्रसाद सहित तमाम ग्रामीजन मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: सरकारी हेण्डपम्प में समर डाल जलआपूर्ति की बाधित

Sun May 1 , 2022
सरकारी हेण्डपम्प में समर डाल जलआपूर्ति की बाधित रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच(जालौन)जल से बड़ा कोई दान नहीं है और जल पिलाना पुण्य की श्रेणी में आता है लेकिन निजी स्वार्थ के चलते ग्राम खकसीस निबासी नीरज चौबे पुत्र बब्बू चौबे ने […]

You May Like

advertisement