यूपी पंचायत चुनाव की 2 और 3 मार्च को जारी होने जा रही आरक्षण सूची

यूपी पंचायत चुनाव की 2 और 3 मार्च को जारी होने जा रही आरक्षण सूची

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या

 पिछले दो महीने से जिस दिन का इंतजार किया जा रहा था वो दिन बस आने ही वाला है. सभी को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि यूपी पंचायत चुनाव 2021 में सीटों के आरक्षण की सूची कब जारी होगी? सरकार ने सूची जारी करने की तिथि 15 मार्च बताई है लेकिन, न्यूज़ 18 आपको बता रहा है कि आज बुधवार से छठे दिन आरक्षण की सूची सभी जिलों में आ जाएगी. बहुत से जिलों में तो आरक्षण का चार्ट तैयार हो गया है. इसे बस चेक किया जा रहा है, जिससे कोई गलती न हो जाए।पंचायत चुनावों में जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की सूची जारी हो गई है. बाकी 5 सीटों के लिए आरक्षण की सूची 2 और 3 मार्च को हर जिले में जिलाधिकारी जारी कर देंगे. आरक्षण की ये पहली सूची होगी. ये सही बात है कि फाइनल सूची 15 मार्च को आयेगी लेकिन, गौर करने वाली बात ये है कि अमूमन पहली सूची और आखिरी सूची में कोई बदलाव नहीं होता है।पंचायती राज निदेशालय में उप निदेशक और चुनाव के नोडल अधिकारी बनाये गये आरएस चौधरी ने अयोध्या ब्यूरो चीफ मनोज तिवारी को बताया कि ऐसा नहीं है कि पहली सूची जारी करने में कोई हड़बड़ी होती है. जिलों में शासनादेश के मुताबिक कई बार चेक करके पहली सूची जारी की जाती है. इसमें गलती की कोई संभावना नहीं होती है. इसलिए इस सूची और आखिरी सूची में अमूमन कोई बदलाव नहीं होता है.

पहली सूची 2, 3 मार्च को तो आखिरी 15 को क्यों

सवाल जायज है. आखिर किन वजहों से 13 दिन का अतिरिक्त समय लगाया जा रहा है जबकि सूची में कोई बदलाव नहीं होता है. असल में आरक्षण के लिए जारी शासनादेश में इस बात का प्रावधान है कि जिला प्रशासन के द्वारा आरक्षण की सूची जारी किये जाने के बाद आम जनता से इस पर आपत्तियां मागी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि यदि किसी को कोई गलती लग रही हो तो उसका समाधान किया जा सके. 3 मार्च को सूची जारी किये जाने के बाद से लेकर 12 मार्च तक लोगों की आपत्तियों का समाधान किया जायेगा. इसीलिए पहली सूची और आखिरी सूची में 12 दिन का गैप हो जा रहा है. इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।सरकार को 24 अप्रैल से पहले ही पंचायत के चुनाव करा लेने हैं. इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. 15 मार्च को आरक्षण की सूची जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की डेट एनाउन्स करेगा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने समस्त कर्मचारियों को टीकाकरण करवाने के लिए किया प्रेरित

Wed Feb 24 , 2021
अयोध्या जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने समस्त कर्मचारियों को टीकाकरण करवाने  के लिए किया प्रेरित  मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को जनपद के ऐसे सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स जैसे राजस्व विभाग के लेखपाल व अन्य कर्मी,  पुलिस […]

You May Like

advertisement