आरक्षण नीति घोषित , कहीं खुशी कहीं गम

आरक्षण नीति घोषित , कहीं खुशी कहीं गम
■ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021
जलालाबाद -: हाईकोर्ट की खंडपीठ लखनऊ के हस्तक्षेप के बाद चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने आरक्षण नीति घोषित कर दी है संशोधित आरक्षण नीति आते ही कई के चेहरे मुरझा गए उनकी की गई तैयारी धूमिल हो गई वही वर्षों से प्रधान पद के कई उम्मीदवार मैदान में रणभेरी बजाने लगे हैं संभावित आरक्षण सूची के गणित रैगामा, जसोदा ,फिरोजपुरतारन से एससी महिला तथा रुदौली सियरमऊ मवई रिहायक , अनौगी कुलहापुर रवुदलापुर दलित वर्ग के लिए आरक्षित होने की संभावना है जलालाबाद अलीनगर, जेमा वैकवर्ड महिला वनपुरा ,तिलपही डिक्सरा ,जसपुरापुर, बसीरापुरभाट ,गोधनी मतौली बछ्ज्जापुर पिछड़ा वर्ग के पाले मे संभावित है नदसिया मीरपुर गौरियापुर गदनपुर ठठिया तेरारागी परसपुर सामान्य महिला व अटारा तिर्वा उतमापुर पट्टी गढ़िया कछपुरा जसौरा फरीकापुर वछज्जापुर मिरगांवा विंसदुआ सतवारी सफीपुर जप्ती वैसावारी सामान्य वर्ग की कड़ी में संभावित सीटे हैं इसी प्रकार गुगरापुर विकासखंड में अकबरपुर चांदापुर गोशाईदासपुर सामान्य महिला चचासंडा मोहनपुर इस्माइलपुर डिगन माछा मनोरथपुर सौसरापुर इब्राहमपुर कुशमरवोर चियासर सामान्य कछीयापुर वर्कागॉव एससी र्माहला गुगरापुर गोरी वांगर एससी अलीपुर जलेशर बली दादपुर बी सी महिला राजू पुर वारामऊ वांगर पिछड़ा वर्ग के लिए ग्राम पंचायतें आरक्षित होने की संकेत है कुछ भी हो आरक्षण नीति को लेकर पिछड़ों अल्पसंख्यकों में वेद खुशी देखी गई

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे बसपा नेता। अतरौलियाआजमगढ़ क्षेत्र के पुराने साइकिल व्यापारी राजदेव निषाद की मृत्यु के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर पहुंचे बसपा नेता।

Thu Mar 18 , 2021
शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे बसपा नेता। अतरौलियाआजमगढ़ क्षेत्र के पुराने साइकिल व्यापारी राजदेव निषाद की मृत्यु के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर पहुंचे बसपा नेता। अतरौलिया नगर पंचायत के पुराने साइकिल व्यापारी राजदेव निषाद की कल दिन बुधवार को 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया […]

You May Like

advertisement