फौजी कॉलोनी के निवासी उपेक्षा का शिकार, नही मिल रहा मालिकाना हक : सुरेंद्र छिंदा

फौजी कॉलोनी के निवासी उपेक्षा का शिकार, नही मिल रहा मालिकाना हक : सुरेंद्र छिंदा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र : सन्निहित सरोवर के समीप बसी फौजी कॉलोनी के लोग प्रशासन की अनदेखी के कारण उपेक्षा का शिकार हो रहे है। कालोनी के बुजुर्ग नेता सुरेंद्र छींदा एवं कुलवंत भट्ठी ने बताया कि वर्ष 1960 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कैरो प्रताप सिंह ने फौजी कॉलोनी भूतपूर्व सैनिकों को अलॉट की थी। फौजी कॉलोनी में अधिकतर भूतपूर्व सैनिक व उनके बच्चे रह रहे है और अधिकतर अनुसूचित जाति से संबंधित मजहबी सिख जाति है जोकि गुरु तेग बहादुर जी का शीश दिल्ली से लेकर आनंदपुर साहिब पहुंचे भाई जैता जी (शहीद बाबा जीवन सिंह) के वंशज है। इस फौजी कॉलोनी में सीवरेज, पानी व बिजली की भी व्यवस्था है और प्राइमरी तक स्कूल भी है। कॉलोनी में गुरुद्वारा भी है जहां संगत शीश नवाती है। फौजी कॉलोनी के प्रधान संजीव सिंह सन्नी ने बताया कि फौजी कॉलोनी में लोगों के पास कच्चे मकान है। कॉलोनी के लोगों ने सरकार द्वारा जारी की गई आवासीय योजना के लिए वर्ष 2017 में फार्म भरे थे। पांच साल बीत जाने के बाद भी कॉलोनी वासियों को योजना का लाभ नही मिल पाया है। इस कॉलोनी के लोगों को आवास योजना के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही है। कॉलोनी के वासी जब योजना का लाभ लेने के लिए नगर परिषद में जाते है वहां मौजूद कर्मचारी उन्हें कहता है कि इस कॉलोनी का पटवारी से लाल डोरा लिखवाकर लाओ। जब पटवारी के पास लाल डोरा के लिए जाते है तो पटवारी मना कर देता है जिससे लोग इस आवासीय योजना का लाभ लेने से वंचित है। शहीद बाबा जीवन सिंह एवं मजहबी सिख सुधार सभा के महामंत्री कुलवंत सिंह भट्टी ने बताया कि सरकार द्वारा गरीब लोगों के पीले राशन कार्ड काट दिए गए है। ये लोग कभी एडीसी कार्यालय और तो कभी नगर परिषद में जाते है तो इनकी कोई सुनवाई नही करता। गरीब लोगों के राशन कार्ड काटकर सरकार ने उनके मुंह से निवाला छीन लिया। भट्टी ने मांग की कि जिन लोगों के पीले कार्ड काट दिए गए है उन्हें वापस जोड़ा जाए और जोकि इसके हकदार है। भट्टी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव में लाल डोरा समाप्त करके उन लोगों को मालिकाना हक दिया है। भट्टी ने मांग की कि शहरों में भी जो लोग 60 वर्षों से रह रहे है उनको भी लाल डोरा खत्म करके मालिकाना हक दिया जाए। भट्टी ने कहा कि फौजी कॉलोनी के लोग के नगर परिषद के रिकॉर्ड में बकायदा नाम भी दर्ज है जोकि नगर परिषद के हाऊस टैक्स को भी भरते है। फिर भी हम लोगों को फौजी कॉलोनी का मालिकाना हक नही दिया जा रहा जबकि फौजी कॉलोनी को बसे हुए 62 वर्ष हो गए है। भट्टी ने बताया कि उनका एक शिष्टमंडल जल्द ही इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृह मंत्री अनिल विज से मिलेगा। इस अवसर पर संजीव सिंह सन्नी, कुलवंत सिंह भट्टी, सुरेंद्र सिंह छिंदा, काका सिंह आदि मौजूद रहे।
जानकारी देते फौजी कॉलोनी के प्रधान संजीव सिंह सन्नी व

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआं: गौला संघर्ष सिमिति का धरना 41 वे दिन भी जारी,

Thu Jan 19 , 2023
स्लग:- धरना प्रदर्शन जारी।लोकेशन:- लालकुआं।रिपोर्ट:- जफर अंसारी एंकर:- रॉयल्टी की दरों में कटौती के बावजूद भी गौला संघर्ष समिति का धरना मोटाहल्दू में 41 में दिन भी जारी है। गौला संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं खनन व्यवसायियों का कहना है कि भले ही सरकार ने रॉयल्टी की दरों में कटौती […]

You May Like

Breaking News

advertisement