जालौन:अपराधियों को जनप्रतिनिधि न बनने देने का लिया संकल्प

अपराधियों को जनप्रतिनिधि न बनने देने का लिया संकल्प

विधायार्थियो शिक्षकों व समाजसेवियों ने मन मे ठाना

कोंच (जालौन) एडीआर यूपी इलेक्शन वॉच एवं इप्टा कोंच इकाई के संयुक्त तत्वा धान में श्री अमरचंद महेश्वरी इंटर कॉलेज कोंच के सभागार में चुनाव सुधार और युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी अनिल वैद के इस प्रस्ताव पर कि आगामी विधान सभा चुनाव 2022 में हम किसी भी ऐसे प्रत्याशी को जिस का अपराधिक रिकॉर्ड है उसको हम चुनाव नहीं जीतने देंगे इस प्रस्ताव का सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों समाजसेवियों तथा विभिन्न दलों के नेताओं ने भी अपने दोनों हाथ उठाकर इस प्रस्ताव को सदन में सर्वसम्मति से पास किया इस अवसर पर इप्टा कोंच की टीम के सदस्यों का भी लोक सभा चुनाव जिन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में एडीआर के साथ उत्तर प्रदेश में मतदाता जागरूकता यात्रा की थी तथा विभिन्न शहरों व कस्बों तथा ग्रामों में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर मतदाताओं को जागरूक किया था उनका भी अभिनंदन किया गया और उनसे मांग की गई की वे इस बार भी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाये इस अवसर पर इप्टा टीम के रंगकर्मी ट्विंकल राठौर अंकुर राठौर, विशाल आदर्श अमन अग्रवाल साइना कोमल पारस मणि अग्रवाल का सभागार में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर एडीआर के प्रदेश संयोजक अनिल शर्मा ने भारतीय डेमोक्रेसी और एडीआर के द्वारा किए गए चुनाव सुधार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में तथा गांव गांव में मतदाताओं के द्वारा मांग पत्र बनाए जाने चाहिए और वोट मांगने आने वाले सभी प्रत्याशियों से सहमति लेनी चाहिए ताकि जीतने के बाद मतदाता उन पर जल्द दबाव बना सकें। इस अवसर पर समाज सेवी अनिल वैद एडवोकेट ने प्रदेश के चुनाव में बाहुबली और धनवली की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बहुत ही घातक है प्रमुख चिकित्सक डॉ एल आर श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अपने जनप्रति निधियों के बारे में जब कोई जानकारी ही नहीं है तो हम उनसे कैसे जन हित के काम करवाएंगे कांग्रेस के नेता राम किशोर पुरोहित ने कहा कि लोकतंत्र में पुरुषवादी सोच सभी राजनीतिक दलों में व्याप्त है जो आधी आबादी महिलाओं की है उन्हें भी आबादी के हिसाब से सभी राजनी तिक दलों को टिकट देने चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी केके शर्मा और सपा नेता हरीश चंद्र तिवारी सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मनोज इकडया, संस्कृत विभाग के शिक्षक रूपेश शास्त्री कांग्रेस नेता आजादउद्दीन और गुलाबी गैंग की कमांडर अंजू शर्मा और अमरचंद्र महेश्वरी विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ पी वर्मा और संघ के पूर्व प्रचारक सुनील श्रीवास्तव समाज सेवी राम कुमार श्रीवास् तव समाजसेवी मुईद अहमद सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा कार्यक्रम की अध्यक्षता इप्टा कोंच इकाई के संरक्षक समाज सेवी अनिल वैद ने तथा संचालन इकाई सचिव पारस मणि अग्रवाल ने किया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:मेरा बूथ सबसे मजबूत-छोटू टाइगर

Fri Nov 26 , 2021
मेरा बूथ सबसे मजबूत-छोटू टाइगर वोट भी बढ़ायेंगे बूथ भी जिताएंगे -डा शिवम यादव कोंच(जालौन) समाज वादी पार्टी लोहिया विचारधारा जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव के आव्हान पर एव विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भईया के निर्देश से माधौगढ़ विधानसभा के कोंच नगर में नगर प्रभारी देवेंद्र यादव नगर […]

You May Like

advertisement