माता की पुण्यतिथि पर जनसेवा का संकल्प, बेटे ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल, स्कूली बच्चों को स्वेटर व बेंच

माता की पुण्यतिथि पर जनसेवा का संकल्प, बेटे ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल, स्कूली बच्चों को स्वेटर व बेंच
सगड़ी (आजमगढ़)। आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील अंतर्गत राजूपट्टी गांव में शुक्रवार को समाजसेवी कैलाश यादव ने अपनी माता स्वर्गीय उर्मिला देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर सेवा और सहयोग का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर गांव के गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए, वहीं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्वेटर, लंच बॉक्स और बैठने के लिए डेस्क-बेंच उपलब्ध कराए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सगड़ी की पूर्व विधायिका वंदना सिंह रहीं। उन्होंने स्वर्गीय उर्मिला देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद राजूपट्टी प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को सामग्री वितरित की गई। ठंड से बचाव के लिए स्वेटर और नई बेंच मिलने से बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
इस दौरान पूर्व विधायिका वंदना सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय की व्यवस्थाओं पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों के कायाकल्प के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन यह विद्यालय उनमें काफी पीछे है। उन्होंने बासुपार बनकट के स्कूल का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधान को अपनी जेब से पैसा लगाने की जरूरत नहीं होती, बस इच्छाशक्ति और जिम्मेदारी का भाव होना चाहिए। राजूपट्टी विद्यालय की स्थिति गांव के प्रधान की उदासीनता को दर्शाती है।
विद्यालय कार्यक्रम के बाद कैलाश यादव ने अपने आवास पर पहुंचकर अतिथियों के हाथों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि माता की स्मृति में सेवा कार्य करना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है और भविष्य में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। आयोजन के दौरान उनके पिता भावुक नजर आए।
कार्यक्रम में पूर्व महाप्रधान रामाशीष यादव, प्रभाकर राय, राजेश राय, विमल कुमार (विधानसभा अध्यक्ष, बसपा), भुवर यादव, सोनू गुप्ता, अंजली मौर्य, नगिना, संत प्रसाद सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



