फिरोजपुर मंडल में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जनवरी-2021 में सेवानिवृत हुए

17 फरवरी फिरोजपुर (कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता)

फिरोजपुर मंडल में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जनवरी-2021 में सेवानिवृत हुए सभी रेल कर्मियों से मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने उनके समापन देय भुगतान के सम्बन्ध में बातचीत किया | सेवानिवृत रेल कर्मियों को जम्मू तवी, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना तथा फिरोजपुर में मुख्य हित निरीक्षक के कार्यालय में बुलाया गया था | जनवरी माह में 61 रेल कर्मियों को लगभग 15.21 करोड़ रूपये समापन देय का भुगतान किया गया | इस विडियो कांफ्रेंस में वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिषेक ठाकुर, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री चंद्रशेखर, वरि. मंडल वित्त प्रबंधक श्री लोकेश सिंगला तथा मंडल के हित निरीक्षकों ने भाग लिया |

  वरि० मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिषेक ठाकुर ने बताया कि सेवानिवृत के पश्चात् 6 तरह का भुगतान किया जाता है जिसमें पीपीओ, ग्रेचुएटी, कम्मुटेशन, लीव इन कैशमेंट, जीआईएस तथा पीएफ | उन्होंने सभी रेलकर्मियों से कहा कि वे सुविधा पास / प्रिविलेज टिकट ऑर्डर (पीटीओ) लेने के लिए एचआरएमएस पोर्टल या ऐप या इसके वेबसाइट https://hrms.indianrail.gov.in/HRMS  पर रजिस्टर कर प्राप्त कर सकते है | 

   इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा की गई रेल सेवा हेतू आभार व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | उन्होंने सभी सेवानिवृत रेलकर्मियों से कहा कि अपनी पेमेंट का उपयोग सोच-समझ कर करें | उन्होंने सभी सेवानिवृत रेलकर्मियों से कहा कि वे भारतीय रेलवे की वेबसाइट “अनुभव पोर्टल” पर क्लिक कर अपने अनुभवों को अपलोड कर सकते हैं। रेलवे की प्रगति में उनके फीडबैक / सुझाव का उपयोग किया जाएगा |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बहुमत न मिलने के बावजूद कांग्रेस का बनेगा "नया मेयर

Wed Feb 17 , 2021
बहुमत न मिलने के बावजूद कांग्रेस का बनेगा “नया मेयर” 👉कांग्रेस को मिली 50 में से 20 वार्ड में विजय 👉कई कांग्रेस समर्थक टिकट न मिलने पर आजाद तौर पर हुए है विजयी मोगा : [प्रेम शर्मा ब्यूरो चीफ] :=आज बुधवार को घोषित नगर निगम मोगा के चुनाव परिणाम में […]

You May Like

Breaking News

advertisement