उत्तराखंड: बेटों- बहू के खिलाफ अनशन पर बैठे रिटायर शिक्षक…

हरिद्वार: बेटों और बहू के घर से निकाल देने से खिन्न बुजुर्ग रिटायर शिक्षक ने गांधीवादी तरीका अपनाते हुए किराए पर कमरा लेकर अनशन शुरू कर दिया। बुजुर्ग के अनशन की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया। आनन फानन में मौके पर पहुंचे एसडीएम पूरण सिंह राणा बुजुर्ग को बेटों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर अनशन तुड़वाने में कामयाब रहे।

ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला चाकलान निवासी गौरी शंकर शर्मा रिटायर शिक्षक हैं। उनका आरोप है कि उनके बेटों और बहु ने उन्हें घर से निकाल दिया। बेटों के घर से निकाल देने से क्षुब्ध बुजुर्ग ने पीठ बाजार में कमरा किराए पर ले लिया और एक नवंबर से बेटों-बहू के खिलाफ गांधीवादी तरीके से अनशन शुरू कर दिया। बुजुर्ग के अनशन करने की जानकारी स्थानीय अभिसूचना तंत्र को हुई। एलआईयू ने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय को बुजुर्ग के अनशन से अवगत कराया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा बुजुर्ग से मिलने पहुंचे। एसडीएम ने बुजुर्ग की पूरी बात सुनी। उसके बाद आश्वासन दिया कि वे उनके बेटेां के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जिसके बाद बुजुर्ग ने जूस पीकर अपना अनशन समाप्त कर दिया। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि बुजुर्ग की दो बेटियां है। एक देहरादून तो दूसरी मुजफ्फरनगर में रहती हैं और दो बेटे हैं। बताया कि बेटों को नोटिस जारी कर तलब किया जा रहा है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्रेकिंग रुड़की...

Sat Nov 6 , 2021
ब्रेकिंग रुड़की दीपावली के दिन नायाब तहसीलदार द्वारा मंगलौर थाना क्षेत्र के गाँव गाधर रोना में पकड़े गए 3 डम्पर दो जे सी बी को नायाब तहसीलदार ने पूर्व उप ग्राम प्रधान के सुपर्द किये थे पर ग्राम प्रधान ने खनन माफियाओं से सांठगांठ कर रात में ही सारे खनन […]

You May Like

advertisement