मध्य प्रदेश //रीवा/ नगर परिषद सिरमौर मे 36 वोरवेल घोटाला का खुलासा

मध्य प्रदेश //रीवा/ नगर परिषद सिरमौर मे 36 वोरवेल घोटाला का खुलासा………

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

तत्कालीन सीएमओ कृपाशंकर मिश्रा मूल पद स्वच्छता निरीक्षक पर आरोप तय, 2196972 रुपये की रिकवरी वकाया

जल प्रदाय सहित स्टोर से करोडों की सामग्री गायब

सिरमौर मे पेयजल की विकराल समस्या, जबावदार उदासीन

सिरमौर नगर परिषद अन्तर्गत 1 से 15 वार्डो मे स्कीम वोर व सवर्सिवल मोटरपम्प घोटाले की जांच भले ही माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश के बाद भी भष्टाचार मे लिप्त लोगो को बचाने के लिये जांच न की जा रही हो व चंद अधिकारी अपने कुर्सी पर वैठकर न्यायालय व संभागीय कमीश्नर के आदेश पत्र क्रमांक 1508 दिनांक 16/4/2018 एवं संचालनालय नगरीय प्रशाशन एवं विकाश पत्र क्रमांक 2211 दिनांक 26/2/19 एवं मध्य प्रदेश शाशन नगरीय विकाश एवं आवास विभाग का पत्र क्रमांक f4-29/ 2018/18-1 दिनांक 5/2/2019 को न मानते हुये स्वयं को ही सव कुछ मान मनमानी कर रहे है पर जो आरोप भोपाल मुख्यालय से तय कर वसूली की राशि तय की गई है क्या सेवानिवृत के वाद वसूली जायेगी ?

अखिर इन लोगो को कौन बचा रहा है ?

क्या सभी मोटर पम्प जप्त किये जायेगे या जो जप्ती व समर्पण के वाद गायब है उसके लिये दोषी से वसूली की जायेगी?

इसका समाधान अभी तक निकला भी नही था कि नगर परिषद के एक आदेश ने लोगो को फिर एक परेशानी मे डाल दिया है ।

आखिर कब तक यहा के अधिकारी जनता से खिलवाड़ करते रहेंगे?

सिरमौर मे गर्मी के दस्तक के साथ ही पानी का जल स्तर इतना नीचे गिरा कि पानी की त्राहि त्राहि मच गई।
हाल ही मे नगर सिरमौर मे नगर पालिका अधिकारी के द्वारा जारी आदेश ने लोगों के लिए नई समस्या उत्पन्न कर दी है ।
क्या निकाय लोगों के लिए मुसीबत पैदा करने के लिए है या उनकी समस्या दूर करने के लिए ?।
यहा अधिकारी कब आते हैं कब जाते है कौन प्रभार में है पता ही नही चलता ।
यहा के लोगों का दुर्भाग्य है कि यहा का काम अधिकारी के जाति व दबदबा से तय हो रहा है|

क्या रीवा जिले मे इमानदारी की स्वयं मिशाल व रीवा कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी नगर परिषद सिरमौर मे 36 वोरवेल घोटाले मे दोषी तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी कृपा शंकर मिश्रा मूल पद स्वच्छता निरीक्षक , सेवानिवृत्ति मुख्य लिपिक कम लेखापाल मदनमोहन शर्मा, सहायक राजस्व निरीक्षक स्टोर प्रभारी अजय पाण्डेय से 21 लाख 96 हजार 972 रुपये की वसूली आरोप तय होने के वाद वसूली व एफ आई आर करा पाएगे ?

क्या समपर्ण के वाद निकाय से गायव सवर्सिवल मोटर पम्प के दोषियों पर कार्यवाही करा सकते हैं ?

क्या शासकीय स्कीम वोरो को निजी दबंग लोगों से मुक्त करा पाएगे ?

क्या जिन लोगों ने शासकीय स्कीम वोरो को अपने निजी जमीन मे कराया उनकी जमीन व रास्ते को राजस्व अभिलेख में म प्र शासन दर्ज करा पाएगे ?

क्या परिषद की वैठक दिनांक 15/12/2018 मे पारित संकल्प क्रमाक 309 पर कार्यवाही होगी

क्या प्रधानमन्त्री आवास योजना मे 267 लोगो मे जिन अपात्रो को जोड़ कर लाभान्वित किया जा रहा है वास्तव में इमानदारी से जांच करा सकते हैं।
जिसमें पक्के मकान वने होने के वावजूद कच्चा वता कर लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही पात्र होने के बावजूद निजी स्वार्थों की पूर्ति न होने पर अपात्र कर दिया गया। ?

आगे पढे क्रमश:
नगर परिषद सिरमौर मे कागजो मे खरीदी गई स्टील चेयर, सवर्सिवल मोटर पम्प,मोटर पम्प सामग्री, सवर्सिवल मरम्मत, बिजली सामग्री, विजली मरम्मत , कम्प्यूटर खरीदी, कम्प्यूटर मरम्मत व डीजल घोटाला सहित अन्य घोटाला का खुलासा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा /नईगढ़ी पुलिस ने नशीले कफ सीरप के तस्कर और चोरी के मामलों के आरोपियो को किया गिरफ़्तार ,चोरी का माल बरामद

Sun Mar 28 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा /नईगढ़ी पुलिस ने नशीले कफ सीरप के तस्कर और चोरी के मामलों के आरोपियो को किया गिरफ़्तार ,चोरी का माल बरामद ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 घटना विवरण दिनाँक 27.03.21 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नईगढ़ी कस्बा निवासी शिवशंकर साकेत पिता शोभनाथ साकेत […]

You May Like

advertisement