आज़मगढ़:उच्च न्यायालय के आदेश पर सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट ‌‌‌‍‍‍‍‍‍‌‌‌‌‌‌‍ ‌ अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि प्रार्थी रतनपाल पुत्र रामअचल सा० बूढनपुर थाना अतरौलिया के द्वारा मा०उच्च न्यायालय में दायर याचिका संख्या 1115/2021 व विविध प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में ग्राम बूढनपुर के गाटा संख्या 145 व 147 व 158 व 30 व 29 व 124 व 477 व 66 व 64 व 95 304 व 799 के सीमांकन हेतु उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर ने नायब तहसीलदार बूढ़नपुर धर्मेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। आज शुक्रवार को मौके पर टीम ने पहुंचकर सीमांकन किया। मीडिया से बातचीत करते हुए शिकायतकर्ता रतन पाल ने बताया कि सर्वप्रथम उन्होंने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर और जिलाधिकारी आजमगढ़ से की थी जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके उपरांत वे उच्च न्यायालय गए जहां से 1 माह के अंदर अतिक्रमण को खाली कराने का निर्देश दिया गया। उसी आदेश के पालन के क्रम में आज राजस्व निरीक्षक की टीम सीमांकन करने के लिए बूढ़नपुर पहुंची है। सीमांकन कराने गयी राजस्व टीम में कुन्नर राम प्रभारी राजस्व निरीक्षक कोयलसा, विजयकुमार वर्मा राजस्व लेखपाल, चन्द्रशेखर यादव राजस्व लेखपाल,अकिंत गौड राजस्व लेखपाल,स्नेहिल राय राजस्व लेखपाल, राकेश कुमार चैनमैन,लालचन्द चैनमैन शामिल रहे। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:बगैर अनुमति के कर रहे थे प्रचार”पुलिस ने कि कानूनी कार्यवाही

Sat Aug 14 , 2021
बगैर अनुमति के कर रहे थे प्रचार”पुलिस ने कि कानूनी कार्यवाही।रिपोर्टर जफर अंसारीलालकुआ कोतवाली क्षेत्र बिन्दूखत्ता में बगैर अनुमति के अत्यधिक मात्रा में ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग कर प्रचार कर रहे वाहन के खिलाफ पुलिस ने कारवाई कर उसका चालान किया।यहां कोतवाली पुलिस के बरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर […]

You May Like

advertisement