ऋषि कुमार च्यवन एवं मुकेश गुप्ता दिल्ली में सम्मानित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था प्रहरी मंच दिल्ली ईकाई की प्रथम साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन होटल वाटरफॉल पश्चिम विहार, दिल्ली में किया गया। ध्यातव्य है कि प्रहरी मंच “मकाम” के संस्थापक डॉ. नरेश नाज़ की परिकल्पना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शालू गुप्ता जी,वैश्विक अध्यक्ष प्रहरी मंच ने की। मुख्य अतिथि पानीपत के प्रख्यात उद्योग पति श्री मुकेश गुप्ता जी ग्लोबल एडवाइजर, प्रहरी मंच थे। गोष्ठी का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन एवं श्रीमती चंचल हरेंद्र वशिष्ट की सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर परविभिन्न स्थानों से पधारे कवि–कवयित्रियों ने विभिन्न रस की रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इनमें प्रमुख रुप से रजनीश त्यागी ‘राज़’, मुकेश शर्मा “अनमोल”, प्रभांशु कुमार, पवन कौशिक सिद्दीपुरिया, निधि भार्गव मानवी, बिजेंद्र सिंह, श्यामा भारद्वाज ‘श्याम’, ऋषि कुमार शर्मा ‘च्यवन’, पंडित लीलाराम जी, सुनीता पूनिया “दर्पण”, मनोज कुमार, इंदु मिश्रा किरण, चंचल हरेंद्र वशिष्ट, किरन यादव, डॉ. ममता झा “रुद्रांशी” व शालू गुप्ता जी थीं । श्री मुकेश गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में सभी प्रहरी कलमकारों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन भी किया।
शालू गुप्ता जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रहरी मंच के उद्देश्य और कार्यों को बताय।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन कवि मुकेश शर्मा अनमोल द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद अध्यक्ष डॉक्टर ममता
झा रुद्रांशी द्वारा ज्ञापित किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडलचिकित्सालय में विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का किया आयोजन

Thu May 9 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : मंडल रेलवे चिकित्सालय इज्जतनगर में विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के निर्देशन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अस्थमा रोग से बचाव एवं उपचार पर विस्तृत जानकारी दी गयी। संगोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 यू.एस.नाग, अपर मुख्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement