बरेली: नोएडा में गंगा जमुनी काव्योत्सव में ऋषि कुमार च्यवन सम्मानित

नोएडा में गंगा जमुनी काव्योत्सव में ऋषि कुमार च्यवन सम्मानित

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) में संस्कार भारती नोएडा के सौजन्य से एक गंगा जमुनी काव्योत्सव आयोजित हुआ जिसमें अनेक प्रांतो के कवियों और शायरों ने भागीदारी की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रख्यात शायर शाहिद अंजुम तथा अध्यक्ष सुप्रसिद्ध हास्य कवि बाबा कानपुरी तथा विशिष्ट अतिथियों में कवि ऋषि कुमार च्यवन, डॉ अशोक मधुप एवं रमेश प्रसून रहे।
मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम विभावरी वत्स की सरस्वती वंदना एवं जे पी रावत जी के ध्येय गीत के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें अनेक प्रांतो से उपस्थित हुए शायरों और कवि कवियत्रियों ने अपनी अपनी रचनाओं से बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया गया।
इस अवसर पर कवि सतीश दीक्षित ,सत्यार्थ दीक्षित, गोपाल गुप्ता, स्मिता श्रीवास्तव, आनंद नारायण, पूनम सागर, सुमित अग्रवाल, कुमार पंकज, ताबिश खैराबादी ,विकास सक्सेना, मीनाक्षी दिनेश कुमार, कमल किशोर भारद्वाज, अरविंद भाटी ,मोईन शादाब, पूनम सागर ,सविता सिंह शमा, प्रेम सागर प्रेम ,आनंद नारायण, ओमकार त्रिपाठी एवं अटल मुरादाबादी आदि काव्य अनुरागियों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन कवि साहित्य कुमार चंचल द्वारा किया गया साथ ही उनके काव्य पाठ ने श्रोताओं को तालियां बजाने को विवश कर दिया।
इस अवसर पर ऋषि कुमार च्यवन ने अपनी देशभक्ति पूर्ण कविता से समस्त श्रोताओं को उद्वेलित कर दिया तथा उन्हें इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: हाइडिल के गोदाम में लगी भीषण आग, 6 घंट के मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

Wed Oct 4 , 2023
आजमगढ़ जिले के सिधारी स्थित हाइडिल के गोदाम में लगी भीषण आग, 6 घंट के मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, सामान जलकर हुआ राख। बतादे कि मंगलवार की सुबह लगभग सवा आठ बजे के करीब सिधारी स्थित विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय हाइडिल में स्थित गोदाम में अचानक […]

You May Like

advertisement