Uncategorized
ऋषि शर्मा च्यवन वर्ल्ड आयुष फाउंडेशन के आजीवन सदस्य मनोनीत

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ शिक्षाविद एवं समाजसेवी ऋषि कुमार शर्मा च्यवन को वर्ल्डआयुष फाउंडेशन का आजीवन सदस्य मनोनीत किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस फाउंडेशन में विश्व के आयुर्वेद, एलोपैथी एवं होम्योपैथी के चिकित्सक एवं प्रोफेसर्स सदस्य एवं पदाधिकारी के रूप में संस्थापक डॉ रंजन विशद द्वारा जोड़े गए हैं। समय-समय पर इन समस्त चिकित्सकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की चिकित्सा की नवीनतम जानकारियां एक दूसरे से मिलकर साझा करने एवं उनको प्रयोग करने के विषय में विचार विमर्श किया जाता है।
इसी श्रृंखला में ऋषि कुमार शर्मा च्यवन को आजीवन सदस्यता का प्रमाण पत्र संस्था के मुख्य संरक्षक आचार्य देवेंद्र देव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी उदितेंदु निश्चल के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।




