बिहार: बारिश के मौसम में बढ़ जाता है मच्छर जनित बीमारियों का खतरा

बारिश के मौसम में बढ़ जाता है मच्छर जनित बीमारियों का खतरा
तीन दिन से अधिक बुखार रहने पर प्राथमिकता के आधार पर करायें जांच ,,,,,,,,,,,,, डा मो आफताब आलम
अररिया,
बरसात के मौसम में मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है। घर के आसपास जलजमाव होने से इसमें मच्छर पनपने लगते हैं। इसलिये मच्छरों से खुद का बचाव हर किसी के लिये जरूरी होता है। मच्छर के काटने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे रोग बेहद आम हैं, जो हमारी सेहत को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। इन रोगों की रोकथाम के लिये फिलहाल कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इसलिये मच्छरों से अपना हरसंभव बचाव जरूरी होता है। इसके लिये जरूरी है हम अपने आसपास पानी का जमाव एकदम न होने दें। रोग से बचाव को लेकर पूरी तरह सतर्क रहें। रोग से जुड़े सामान्य लक्षण दिखने पर जरूरी जांच कराते हुए तत्काल इलाज जरूरी होता है। शहर के मशहूर फिजिशियन
डा मो आफताब आलम ने बताया कि मच्छरों से होने वाले रोग से बचाव के लिये जरूरी है कि अपने घर के आसपास पानी का जमाव बिल्कूल न होने दें। डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। वहीं मलेरिया के मच्छर गंदे पानी, नाले व जजभराव वाले इलाकों में पनपते हैं। इसलिये ये जरूरी है कि अपने आसपास पानी को इकट्ठा न होने दें। विशेष हालात में दोनों ही रोग लोगों के लिये जानलेवा साबित हो सकता है। डेंगू के मामले में रोगी के शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से कम होने लगती है। सामान्यत: स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में 1.5 लाख से 4.5 लख तक प्लेटलेट्स होते हैं। जबकि इसकी संख्या 50 हजार से कम होने लगे तो तब मरीज के जान का खतरा बढ़ जाता है । तेज बुखार, त्वचा पर लाल निशान, सांस लेने में दिक्कत, सिरदर्द, शरीर में सूजन डेंगू के सामान्य लक्षण हैं। वहीं मलेरिया के मामले में तेज बुखार, सिरदर्द, जी मिचलाना, मांसपेसियों व जोड़ों में दर्द की शिकायत होती है। इस तरह की शिकायत रहने पर तत्काल जांच व इलाज को प्राथमिकता देने की बात उन्होंने कही। वहीं दूसरी ओर नगर के सिटी हॉस्पिटल के डा आसिफ हुसैन ने
ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों से होने वाली बीमारियों के मामले में एक आम लक्षण बुखार का आना है। इसलिये इस मौसम को बुखार की शिकायत को हल्के में नहीं लेना चाहिये। बुखार अगर तीन से अधिक समय तक रहता है. तो तत्काल जांच व इलाज जरूरी होता है, ताकि समय रहते रोग को प्रबंधित किया जा सके. उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू जांच व इसके उपचार को लेकर सभी तरह की जरूरी सुविधाएं सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध हैं। इसलिये रोग से संबंधित शिकायत होने पर नजदीकी स्वास्थ्य संस्थानों में अपना इलाज कराने की सलाह उन्होंने दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुखद: कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी कई घायल,

Fri Jul 14 , 2023
सागर मलिक देहरादून: थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र अंतर्गत बीते देर रात आशारोड़ी चौकी के पास कावड़ियों का एक ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर में सवार करीब 25 कांवड़िए घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। जहां […]

You May Like

advertisement