वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
श्री जयराम विद्यापीठ में लगाया गया भंडारा व शीतल शरबत जल छबील।
कुरुक्षेत्र, 17 जून : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्री जयराम विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में ज्येष्ठ महीने की निर्जला एकादशी के अवसर पर सर्वकल्याण की भावना से पूजन एवं अनुष्ठान किया गया। यह पूजन विद्वान ब्राह्मणों एवं ब्रह्मचारियों ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न करवाया। श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में देहरादून से आए यजमान परिवार के आचार्य प. राजेश प्रसाद, राजेश्वरी व भारती लेखवार ने मनोकामना के साथ रुद्राभिषेक किया। भारती ने बताया कि गतवर्ष भी देहरादून से आकर उन्होंने भोले से मनोकामना की थी। उसी मनोकामना को लेकर निर्जला एकादशी पर विश्व के दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग व भगवान भोलेनाथ का आभार व्यक्त करते हुए पूजन किया है। इस मौके पर प्राचार्य डा. रणबीर भारद्वाज, पंकज शास्त्री, राजेश शास्त्री, शिवम लेखवार, रोहताश, प्रवीण कुमार, दीपक, जितेन्द्र, पुरुषोत्तम सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
पूरा दिन चला भंडारा व छबील
परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्री जयराम विद्यापीठ में निर्जला एकादशी के अवसर पर भंडारा एवं शीतल शरबत जल की छबील लगाई गई। भंडारे व छबील में साधु संतों के साथ भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर विद्यापीठ के ट्रस्टियों एवं सेवकों ने भी उत्साह के साथ सहयोग किया।
विद्यापीठ में रुद्राभिषेक व पूजन करते हुए तथा छबील में शरबत लेते हुए लोग।