पूर्व मंत्री की रिहाई से राजद कार्यकर्ताओं में जश्न

पूर्व मंत्री की रिहाई से राजद कार्यकर्ताओं में जश्न
अररिया
मगंलवार का दिन जिले भर के राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए ईद से कम नहीं। लोग एक दूसरे से गले लगकर मिठाई बांटते नज़र आए। मौका था अररिया के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री सरफ़राज़ आलम के 27 दिनों बाद जेल से रिहाई का। ज्ञात हो की 27 साल पुराने मामले में पूर्व सांसद ने विगत माह 3 जनवरी को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। तब से राजद कार्यकर्ता और समर्थक अपने नेता के रिहाई को लेकर चिंतित थे। 27 दिन जेल में बिताने के बाद 30 जनवरी को उन्हे जमानत मिली। जमानत की खबर मिलते लोग उनके निवास पर इकठ्ठा होने लगे। हज़ारों की संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंचे और सरफ़राज़ आलम का फुल मालाओं से स्वागत किया एव मिठाई बांटे। इधर अधिवक्ता कश्यप कौशल ने बताया की इस केस के सूचक न्यायालय में उपस्थित होकर एडीजे 6 के समक्ष बयान देते हुए कहा की सरफ़राज़ आलम को मै व्यक्तिगत रूप जानता हुँ की वह अच्छे व्यवहार और स्वभाव के व्यक्ति हैं। ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई थी। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए न्याधीश श्री शशिकांत राय ने बेल स्वीकार किया है। वहीं पूर्व मंत्री ने कहा की हम न्यायालय का सम्मान करते हैं। हमें न्यायालय पर अटूट विश्वास है। हमलोग कानून को मानने और पालन करने वाले लोग हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा पंचायत स्तर पर चाचा-भतीजे की सरकार के खिलाफ करेगी पांच हजार सभाएं

Tue Jan 31 , 2023
भाजपा पंचायत स्तर पर चाचा-भतीजे की सरकार के खिलाफ करेगी पांच हजार सभाएं अररियासूबे के चाचा-भतीजे की सरकार के खिलाफ भाजपा अगले दो महीने में पांच हज़ार जनसभाएं पंचायत स्तर पर करेगी।इसमें कार्यकर्ता मजबूती से भाग लें,और मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराएं।उक्त बातें भाजपा के […]

You May Like

Breaking News

advertisement