आरएमपी एसोसिएशन ने लगाया रक्तदान शिविर, शिविर में 101 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

आरएमपी एसोसिएशन ने लगाया रक्तदान शिविर, शिविर में 101 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
संवाददाता – गीतिका बंसल।
दूरभाष – 9416191877

एक यूनिट रक्त बचा सकता है तीन लोगों का जीवन : डा. सुखबीर सिंह।

कुरुक्षेत्र : आरएमपी एसोसिएशन द्वारा नई अनाज मंडी की धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 101 रक्तदाताओें ने रक्तदान किया। शिविर में जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि पहुंचे व विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर परिषद की निवर्तमान चेयरपर्सन उमा सुधा और गोताखोर प्रगट सिंह मौजूद रहे। अतिथियों का शिविर में पधारने पर आरएमपी एसोसिएशन के प्रधान डा. जसवंत सिंह व समस्त कार्यकारिणी ने स्वागत किया। शिविर में एलएनजेपी अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डा. रमा की अध्यक्षता में टीम ने रक्त एकत्रित किया। मुख्य अतिथि जिला सिविल सर्जन डॉक्टर सुखबीर सिंह ने रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तदान करना पुण्य का कार्य है। संसार में रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। इसलिए किसी एक मनुष्य में रक्त की पूर्ति को दूसरे मनुष्य द्वारा किए गए रक्तदान द्वारा ही पूर्ण किया जा सकता है। रक्त की एक यूनिट से तीन व्यक्तियों को जीवनदान मिलता है। डा. सुखबीर सिंह ने आरएमपी एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए एसोसिएशन का आभार जताया।नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा ने कहा कि डाक्टर समाज में अहम भूमिका निभाते हैं। वह अपना जीवन दूसरों की भलाई के लिए समर्पित करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि हर कोई बीमारी से मुक्त रहे। प्रधान डा.जसवंत ने कहा कि रक्तदान देने से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है, इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। डा. जसवंत सिंह ने कहा कि आने वाले समय में देश और समाज को आरएमपी एसोसिएशन के सहयोग की जरूरत होगी, तो वे हर समय देश, समाज और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर गोताखोर प्रगट सिंह को उनकी समाजसेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के कैशियर धर्मवीर राई, उपप्रधान महेंद्र मथाना, ब्लॉक प्रधान थानेसर डा. सत्य नारायण शर्मा, बाबैन ब्लॉक के प्रधान डा. नैब सिंह राठी, लाडवा प्रधान डा. पवन खेरा, प्रेस प्रवक्ता डा. रामकुमार सरोहा, पिहोवा प्रधान डा. हरबंस सिंह चट्ठा, डा. सुनील वधवा सहित अनेक चिकित्सक मौजूद रहे।
जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह का स्वागत करते एसोसिएशन के प्रधान डा. जसवंत सिंह व अन्य।
शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता, चिकित्सकों को संबोधित करती नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सांग संस्कृति का आधार स्तम्भ : गौरव जैलदार

Wed Sep 20 , 2023
सांग संस्कृति का आधार स्तम्भ : गौरव जैलदार। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।संवाददाता – गीतिका बंसल।दूरभाष – 9416191877 अभिमन्युपुर के सूर्यकुण्ड मेले में शुरू हुआ दो दिवसीय सांग महोत्सव। कुरुक्षेत्र : अभिमन्युपुर गांव में बुधवार को अदिति वन सूर्यकुण्ड मेले के उपलक्ष्य में दो दिवसीय सांग महोत्सव का […]

You May Like

Breaking News

advertisement