बरेली: के0सी0एम0टी0 के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

के0सी0एम0टी0 के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : खंडेलवाल कॉलेज बरेली में सड़क सुरक्षा पखवाड़े(17 – 31 जुलाई)के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय से रिठौरा तक सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता रैली निकाली गई।रैली का मुख्य उद्देश्य सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सड़क सुरक्षा व्यवहार को सुदृढ़ करना था। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न स्लोगन जैसें – सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा। दो पहिया वाहन पर, हैलमेट का प्रयोग करें। सर सुरक्षित, सब सुरक्षित आदि स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को भी सड़क पर चलने के नियमों और अपनी सुरक्षा के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।इस बारे में जागरूक किया। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ0 अमरेश कुमार व प्राचार्य डॉ0 आर0 के0सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवक्ता डॉ0 कल्पना कटियार , डॉ0शिव स्वरूप , एन0सी0सी0 प्रभारी ले0 रचना, एन0एस0 एस0अधिकारी सविता सक्सेना व महाविद्यालय के सभी प्रवक्ताओं का सहयोग रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत दिव्यांगजनों का सम्मिलन एवं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

Sat Jul 22 , 2023
जांजगीर-चांपा 22 जुलाई 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में दिव्यांगजनों के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत दिव्यांगजनों का सम्मिलन एवं मतादाता जागरूकता रैली का आयोजन जिले के विकासखण्ड पामगढ़ में किया गया। राज्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी निर्देशानुसार 25 मई 2023 से […]

You May Like

Breaking News

advertisement