बिहार: पथ निर्माण विभाग द्वारा जीरोमाइल से मरंगा तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य नगर निगम क्षेत्र में कराया जा रहा है

पथ निर्माण विभाग द्वारा जीरोमाइल से मरंगा तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य नगर निगम क्षेत्र में कराया जा रहा है।

जिसमें स्ट्रीट लाइट का प्रोविजन नहीं दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल पूर्णिया को स्ट्रीट लाइट का प्रोविजन कराने का निर्देश दिया गया था। लेकिन इसमें स्ट्रीट लाइट का प्रावधान नहीं किया गया।

इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया एवं कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग के साथ अपने कार्यालय वेश्म में बुधवार को बैठक कर आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया।

इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि स्ट्रीट लाइट का प्रावधान शहरी क्षेत्र में आवश्यक है

फोर्ड कंपनी से मरंगा तक स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन हेतु प्राक्कलन तैयार कर अधीक्षण अभियंता नगर निगम के द्वारा तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को उक्त प्रस्ताव पर विभाग से अनुमोदन प्राप्त कर अति शीघ्र स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन का कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया गया।

फोर्ड कंपनी से जीरोमाइल तक स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन हेतु प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने के पश्चात कार्य प्रारंभ करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल पूर्णिया पथ निर्माण विभाग को दिया गया था जो अभी प्रक्रियाधीन है।

मौके पर अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल, गोपनीय प्रभारी श्री नीरज नयन पांडेय एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: नवनियुक्त 40 अमीनो को जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार द्वारा आज बुधवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में सॉफ्टवेयर रेंडमाइजेशन के द्वारा विभिन्न अंचलों एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय में किया पदस्थापित

Wed Jul 12 , 2023
नवनियुक्त 40 अमीनो को जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार द्वारा आज बुधवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में सॉफ्टवेयर रेंडमाइजेशन के द्वारा विभिन्न अंचलों एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय में पदस्थापित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी नवनियुक्त अमीनो को समाहरणालय सभाकक्ष में नियुक्ति सह पदस्थापन पत्र हस्तगत […]

You May Like

advertisement