जालौन:गौशाला नहीं सड़कें बनी आवारा जानवरों के लिए बसेरा आवारा जानवरों का सड़क पर विचरण राहगीरों को देता मौत को दावत

गौशाला नहीं सड़कें बनी आवारा जानवरों के लिए बसेरा आवारा जानवरों का सड़क पर विचरण राहगीरों को देता मौत को दावत

यूपी,जालौन ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें आबारा पशुओं का आशियाना बन गई है। माधौगढ़ कुठौंद रोड पर ग्राम जाजेपुरा में दर्जनों की संख्या में पशु सड़क पर दिन रात विचरण करते हैं। इसके साथ मुख्य के जालौन रोड़ कोंच चौराहा भी आवारा पशुओं का अड्डा बन गया है इस आवारा पशुओं के विचरण करने से हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है। कई बार पशु के कारण सड़क जाम हो जाती है। दूध नहीं देने वाले पशुओं को सड़क पर आवारा छोड़ दिया जाता है आवारा पशु सड़क पर विचरण करते हैं। सड़क पर जहां तहां बैठे रहते हैं जिससे बाहनो के आवागमन में परेशानी होती है देखने कि बात ये कि अधिकारियों का वाहन प्रति दिन इन सड़कों से होकर गुजरता है पर इस समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जाता। ग्रामीण क्षेत्र में बनी अस्थाई गौशाला शोपीस बनी हुई हैं।गौवंश दर दर भटकने को मजबूर तो वही किसानो की खरीफ की फसल भी नष्ट कर रहे ।स्थानीय प्रशासन बना मूक दर्शक बना हुआ है। आवारा गायो की इस समय जो दुर्दशा है उसका बखान कर पाना शायद ही मुमकिन है।लेकिन सरकार के आदेशो के बाबजूद भी ग्रामीण क्षेत्रो मे गौवंश दर दर को ठोकरे खाने को मजबूर है।बताते चले कि सरकार की मंशा के अनुरुप आवारा गायो को चिन्हित कर उनके खाने पीने की व्यवस्था ब्लाक स्तर से की गयी।लेकिन अपनी आमदनी के चक्कर मे तैनात कर्मचारी सिर्फ अपनी जेबें भरने में लगे हुए है।गांव मे बनी गौशालायें सफेद हाथी बनी हुई है।इतना ही नही गाय सडको पर गलियो मे तथा कीचड मे खडे होकर बरसात के दौरान खडे रहने को मजबूर है।भूख प्यास से परेशान गौवंश कही इधर कही उधर भटकने को मजबूर है।लेकिन न तो गांव के कोई जिम्मेदार और न ही कोई स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है। आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या लोगों के लिए सिरदर्द और जान को खतरा बन रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने आखों में पर पट्टी बांध रखी है ऐसे में कभी किसी के साथ हादसा हुआ तो फिर जिम्मेदारों का जवाब देना भारी पड़ेगा। हालाकि जान की कोई कीमत नहीं होती है लेकिन हादसे पर मुआवजा राशि जिम्मेदार अधिकारियों की जेब से दिलाई जाए तो उनकी आंखें खुल सकती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गौठान प्रभारी निर्देशानुसार कार्रवाई कर गौठानों की व्यवस्था में सुधार लाएं - कलेक्टर, बलौदा सहित कम प्रगति वाले विकास खंडों में टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश, साप्ताहिक समीक्षा बैठक

Wed Sep 22 , 2021
 जांजगीर-चांपा, 22 सितंबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि गोठानों में गतिविधियों का सकारात्मक क्रियान्वयन और व्यवस्था में सुधार के लिए नियुक्त जिला स्तरीय प्रभारी गौठान का नियमित निरीक्षण करें और निर्देशानुसार कार्रवाई करें। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आज आयोजित विभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की […]

You May Like

advertisement