अम्बेडकर नगर: बनने से पहले टूटने लगी सड़के

बनने से पहले टूटने लगी सड़के

देवरिया बाजार (अम्बेडकरनगर) तहसील क्षेत्र आलापुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही गढ़वल राजेसुल्तानपुर सड़क में ठेकेदारों की मनमानी के कारण दोयम दर्जे का निर्माण कार्य किया जा रहा है । मालूम हो शासन की मंशा है कि हर सड़के गड्ढा मुक्त हो इस दौरान सड़कों पर रिपेयरिंग कार्य प्रगति पर देखने को मिल रहा है लेकिन उसमें लोकनिर्माण विभाग और ठेकेदारों की मिलीभगत से सरकार की योजनाओं व पैसों का बन्दर बांट किया जा रहा है और ठेकेदार घटिया निर्माण कर मालामाल हो रहे हैं । घटिया निर्माण कार्य का दृश्य गढ़वल से राजेसुल्तानपुर संपर्क मार्ग का है जहां लोकनिर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य करवाया गया था जिसमें तारकोल डामर गिट्टी रोलर की कमी की गई थी जिसकी वजह से सड़कें बनने के पहले ही टूटने पर मजबूर हो रही है । ग्रामीणों का आरोप है कि अभी सड़क बने हुए दो चार दिन भी नहीं बीता फिर यह सड़क उखड़ने क्यों लगी । अब देखना यह गौरतलब होगा कि विभाग व ठेकेदार की नजर कब तक इन‌ नवनिर्मित सड़कों पर पड़ती है जो एक तरफ से बन रही हैं तो दूसरे तरफ से उखड़ रही हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

Sat Apr 9 , 2022
देवरिया बाजार (अंबेडकरनगर) स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली । मालूम हो विधान परिषद चुनाव में सपा एवं भाजपा की सीधी लड़ाई देखने को मिली दोनो दलों के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा ब्लाक मुख्यालय पर लगा रहा । विकासखंड […]

You May Like

advertisement