उतराखंड: हल्दूचौड़ शराब की दुकान में लूट,

स्लग, शराब कि दुकान में लुट।
स्थान लाल कुआं
रिपोर्टर जफर अंसारी
स्थान, लालकुआ में बीती रात 9 बजकर 55 मिनट में हल्दूचौड़ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को बेखोफ बदमाशों द्वारा लुटे जाने का मामला प्रकाश में आया है हालांकि मामला आपसी लेनदेन का बताया जा रहा है किंतु जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया है उससे प्रतीत हो रहा है कि वारदात को अंजाम देने आए लोग लूट के इरादे से ही आये होंगे।
यहां बीती देर रात बदमाशों ने पहले तो शराब के ठेके पर काम कर सेल्समैनों के साथ मारपीट की जिसके बाद बदमाशों ने ठेके पर जमकर तोड़फोड़ करते हुए गल्ले में रखे 6 लाख रुपये से ज्यादा कैश भी लूट लिया।
बताते चलें कि हल्दूचौड़ के बमेटा बंगर केशव स्थित अंग्रेजी शराब ठेके पर शुक्रवार देर रात कार सवार बदमाशों ने तोड़फोड़ कर सेल्समैनों के साथ मारपीट कर दी बदमाशों ने ठेके पर रखा कैश भी लूट लिया और जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए पीड़ित सेल्समैनों द्वारा मामले की लिखित सूचना देर रात ही कोतवाली लालकुआं को दे दी गयी थी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

वीओ,– इधर दुकान के सेल्समैन मनीष कांडपाल और सचिन आर्य ने बताया कि वह व अन्य सेल्समैन रात 9-55 बजे दुकान को बंद कर दिनभर के सेल का हिसाब मिला रहे थे कि अचानक कार संख्या यू के 04 ए जी 1676 से वहां पर पहुँचे रोहित दुम्का, नवीन तिवाड़ी, बिल्डर नयाल व एक अन्य बदमाशों ने ठेके के गेट से जबरन दुकान में घुसकर तमंचे से सेलमैनों को धमकाते हुए तोड़फोड़ व मारपीट शुरू कर दी इस दौरान उन्होंने दुकान से भागकर अपनी जान बचाई जिसके बाद बदमाशों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ मचायी और गल्ले में रखा दो दिन की बिक्री का लगभग 6 लाख 20 हजार रुपये से ज्यादा कैश भी छीन लिया उन्होंने बताया कि बदमाशों ने ठेके के अंदर तोड़फोड़ करते हुए सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने के साथ ही उन्हें संचालित करने वाले डीबीआर को भी लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए उक्त हादसे के बाद से दुकान में कार्यरत सेलमैनों में दहशत ब्याप्त है।

वीओ—,इधर मामले की सूचना पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि उन्हें सूचना मिली हल्दूचौड कि दुकान में लुट हो गई है जिसके बाद टीम यहां पहुंची है और तोडफ़ोड़ और लुट हुईं शराब का गिनती कि जा रही जांच में 35 शराब कि पैटी गयब है जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जायेगी जिसके बाद उक्त बदमाशों के खिलाफ उच्च कारवाई की जायेगी।

वीओ, इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पाराशर ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली कि शराब दुकान में कुछ युवकों ने तोड़फोड़ की है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने कहा कि उक्त मामला में दुकान के सेल्समैनों द्वारा लुटपाट और मारपीट कि तहरीर दी गई है जिसकी जांच कि जा रही हैं फिलहाल मामला आपसी लेनदेन का बताया जा रहा है फिर भी पुलिस द्वारा मामले कि गहनता से जांच कि जायेगी तथा मामले में जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कानून कारवाई की जायेगी।

बाईट,मनीष कडपाल सैल्समैन।

बाईट, सचिन आर्य सैल्समैन

बाईट, शान्तनु पाराशर पुलिस क्षेत्राधिकारी।

बाईट, धीरेंद्र बिष्ट निरीक्षक आबकारी विभाग।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: अवैध अतिक्रमण पर मेयर का बयान,

Sat Apr 16 , 2022
स्लग – अवैध अतिक्रमण पर मेयर का बयानरिपोर्ट – जफर अंसारीस्थान – हलद्वानी एंकर :- एक ओर जहाँ नगर निगम कई वर्षों पुराने अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी के मेयर और विधायक का भी वार पलटवार जुवानी वॉर तेज हो गया है। अब […]

You May Like

Breaking News

advertisement