बिहार:साईफन के समीप पिस्टल के बल पर लूटकांड अपराधी गिरफ्तार

साईफन के समीप पिस्टल के बल पर लूटकांड अपराधी गिरफ्तार

अररिया संवाददाता

फारबिसगंज (अररिया)बीते बुधवार की रात बथनाहा थाना क्षेत्र के फेना बेलाही स्थित बड़ी नहर स्थित साईफन के समीप पिस्टल के बल पर लूटकांड में फारबिसगंज एवं बथनाहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फारबिसगंज – जोगबनी मार्ग के मटियारी के समीप एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उक्त घटना में प्रयुक्त पल्सर बाईक नंबर बीआर 38 यल /7959 को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम मो. हसनैन अंसारी बताया गया है जो भागकोहलिया वार्ड संख्या एक निवासी का निवासी है। इस संबंध में फुलकाहा थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी कार्तिक साह पिता सत्यनारायण साह पीड़ित एमोजन कर्मी ने बथनाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने लूट की घटना को तीन अपराधियों द्वारा अंजाम दिए जाने की बात स्वीकारी गई है। कर्मी से अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर ग्यारह हजार रुपए नगद के अलावा एक कीमती मोबाईल सहित जरूरी कागजात की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
मामलें की पुष्टि करते हुए बथनाहा थानाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने बताया कि बीते बुधवार की रात तकरीबन नो बजे पीड़ित अपनी कार से घर जा रहे थे। जहां पूर्व से घात लगाए पल्सर बाईक सवार तीन अपराधियों ने कार रोककर पिस्टल दिखाकर पास रखे ग्यारह हजार रुपये, मोबाईल आदि की लूट की घटना को अंजाम देते हुए फारबिसगंज की ओर भाग निकला। जिसकी सूचना पीड़ित कर्मी द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पीड़ित के परिजनों के द्वारा अपराधियों का पीछा किया गया। जहां फारबिसगंज थाना क्षेत्र के जोगबनी मार्ग पर मटियारी के समीप बाईक छोड़कर सभी अपराधी फरार हो गए। इसी बीच फारबिसगंज एवं बथनाहा पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। जहां कुछ देर बाद गिरफ्तार हसनैन अंसारी मौके पर पहुँचकर लूट में प्रयुक्त बाईक अपना होने का दावा किया। जहां मौके पर ही मौजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गिरफ्तार युवक ने अपनी बाईक किसी सज्जाद नामक व्यक्ति को दिए जाने की जानकारी पुलिस को दी है। सज्जाद नरपतगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है। बथनाहा थानाध्यक्ष ने इस संबंध में कांड संख्या 192/21 दर्ज कर बांकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाए जाने की बात कही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:काउंसलिंग में चयनित शिक्षकों की जल्द से जल्द हो नियुक्ति,चयनित शिक्षकों को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण:-राजू सिंह

Fri Sep 3 , 2021
काउंसलिंग में चयनित शिक्षकों की जल्द से जल्द हो नियुक्ति,चयनित शिक्षकों को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण:-राजू सिंह अररिया संवाददाता अररिया – बिहार में 94000 पदों पर लंबे समय से जारी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया दो साल से ऊपर होने के बावजूद आज तक पूर्ण नहीं हो पाई […]

You May Like

advertisement