बरेली: एक गूंज सेवा समिति बरेली उत्तर प्रदेश के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर रोहिलखंड गौरव सम्मान –2023 आयोजित किया गया

एक गूंज सेवा समिति बरेली उत्तर प्रदेश के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर रोहिलखंड गौरव सम्मान –2023 आयोजित किया गया

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : एक गूंज संस्था ने समाज सेवा के क्षेत्र में बनाई नई पहचान एमएलसी कुंवर महाराज सिंह
जिसमें चिकित्सा ,शिक्षा , समाज सेवा के क्षेत्र में समाज में महत्वपूर्ण सराहनीय कार्य — डॉ विनोद पागरानी (अध्यक्ष आई एम ए) ,डॉ रवि शरण सिंह चौहान(प्रधानाचार्य जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज), पंडित सुशील पाठक(वरिष्ठ समाजसेवी), श्रीमतीशालिनीअग्रवाल( समाजसेवी), एशिता सिंह (मेधावी छात्रा) को रोहिलखंड गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया

एक गूंज सेवा समिति बरेली उत्तर प्रदेश के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर अर्बन कोऑपरेटिव सभागार डीडी पुरम में रोहिलखंड गौरव सन 2023 का कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य अतिथि एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता एक गूंज सेवा समिति के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह ( बंटी ठाकुर) ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा समाज सेवा के क्षेत्र में एक गूज सेवा समिति अध्यक्ष बंटी ठाकुर के नेतृत्व में 3 वर्षों से लगातार कार्य कर रही है जो सराहनीय है और समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है वह उल्लेखनीय है ।भाजपा नेता गुलशन आनंद ने कहा जो भी कार्य इस संस्था के होते हैं वह समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है और निरंतर समाज सेवा का कार्य कर रही है इसके सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं ।संस्था के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा कपड़ा बैंक की स्थापना कर जरूरतमंद लोगों को निरंतर कपड़े का वितरण कर रही है और निरंतर करती रहेगी बुक बैंक के माध्यम से गरीब असहाय बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके लिए कार्य कर रही है गरीब छात्र छात्राओं को निशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा दिलाने में सहयोग कर रही है कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में भी बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है पर्यावरण के क्षेत्र में संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं नशा मुक्ति अभियान को भी लेकर संस्था द्वारा जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान भी चलाया जाता है एक गूंज सेवा समिति के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर समाज सेवी संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से एन के पटेल , श्रवण कुमार गुप्ता, गौरव सक्सेना, फिरोज खान, इं अतुल पाराशरी, पुष्पेंद्र पटेल, सौरभ शर्मा, जयप्रकाश राजपूत को भी सम्मानित किया कार्यक्रम के संयोजक मुनीश गुप्ता और कार्यक्रम का संचालन अनिल नैयर ने किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनय सिंह राठौर, संस्था की सचिव अर्चना सिंह, रश्मि जोशी, संजीव अवस्थी, गीता दोहरे, सपना गुप्ता, शरदेन्दु सिंह चौहान, राम सिंह मंडवाल, ईश, मोहिनी वर्मा, बृजेश गोस्वामी, पवन कालरा, आरती गुप्ता, अनंत गुप्ता, ललित जोशी, शिखा सक्सेना, राजन कुमार, मनोरमा श्रीवास्तव, प्रेम भारती गुप्ता, संदीप कुमार वर्मा, अंजू कुमारी, आशा शर्मा, सुदेश कुमारी, विमलेश सिंह, देवकी मंडवाल, डॉ यूके दीक्षित, भारतेंदु सिंह चौहान, संपत गुप्ता, आलोक सिंह, पारस सिंह, आदिति सिंह, इंजीनियर एके सिंह, अजय सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: पंजाबी संगठन की उत्तर प्रदेश बरेली की महिला इकाई ने लोगों को चाय बिस्किट ,गर्म कपड़े ,मफलर ,जैकेट ,जुराबे तथा दस्ताने गरीब व बेसहाराओं को बांटे

Sun Jan 8 , 2023
पंजाबी संगठन की उत्तर प्रदेश बरेली की महिला इकाई ने लोगों को चाय बिस्किट ,गर्म कपड़े ,मफलर ,जैकेट ,जुराबे तथा दस्ताने गरीब व बेसहाराओं को बांटे दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : भीषण कड़क ठंड वा घने कोहरे में श्री रवि छाबड़ा अध्यक्ष पंजाबी संगठन बरेली ईकाई के निर्देशन में पंजाबी […]

You May Like

Breaking News

advertisement