रुड़की/हरिद्वार: बाइक सवार तीन लोगों की मौत, बोलेरो की टक्कर से,

सागर मलिक

देहरादून: मंगलौर में गुड़ मंडी के पास बोलेरो की टक्कर से दो बाइक पर सवार एक मासूम समेत तीन की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाडली गुर्जर निवासी जाहिद अपने सात साल के बेटे आसियान व अपनी मां सम्मो के साथ बाइक पर जफ्फरनगर क्षेत्र के गोपाली गांव में आयोजित शादी समारोह में जा रहा था। उसके साथ दूसरी बाइक पर रामपुर रुड़की निवासी शमीम व गुलाबनगर रुड़की निवासी अरशद भी थे। जैसे ही वह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की गुड़मंडी के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति के साथ आ रहे बोलेरो चालक ने दोनों बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार सभी लोग उछलकर दूर जा गिरे। मौके पर ही जाहिद उसके पुत्र आसियान व मां सम्मो की मौत हो गई। शमीम और अरशद गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से पिकअप गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।

चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में अब तक उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: होटल व्यवसाई हत्याकांड का खुलास, आरोपी गिरफ्तार,

Tue Jul 18 , 2023
हत्या का ऐसा शातिराना अंदाज कि साँप बना हत्या का हथियार।संवाददाताराजकुमार केसरवानीहल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने किया हत्यारोपी गिरफ्तार होटल व्यवसायी हत्याकाण्ड का सनसीखेज खुलासादिनांक 15/07/2023 को तीनपानी गोलापास रोड़ पर एक कार के अन्दर संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति के होने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा मौके पर […]

You May Like

advertisement