रुड़की अपडेट: आईआईटी रुड़की में नॉनवेज परोसने पर हिंदु संगठनों के बाद अब एबीवीपी का जमकर हंगामा,

रुड़की

हिन्दू संगठनों के बाद अब एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आईआईटी गेट पर जमकर किया हंगामा

आईआईटी रुड़की में नॉनवेज परोसे जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, हिन्दू संगठनों के बाद अब एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आईआईटी गेट पर जमकर हंगामा काटा, और बेरिगेट तोड़ डाले, इस दौरान आईआईटी कर्मचारियों से धक्का मुक्की भी की गई, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आईआईटी प्रबंधन जबरन शाकाहारी छात्रों को मांसाहारी भोजन परोसा रहा है, जिसका संस्थान के छात्र विरोध कर रहे है और आईआईटी के अंदर ही धरना दे रहे है, उन्होंने कहा आईआईटी प्रबंधन की ये तानाशाही नही चलने दी जाएगी।

बता दे देश की नामचीन संस्थान आईआईटी रुड़की के एक हॉस्टल की मेस में हफ्ते के दो दिन नॉनवेज भोजन को शुरू किया गया है, जिसको लेकर आईआईटी के कुछ छात्र धरना प्रदर्शन तक कर चुके है, छात्रों का आरोप था कि आईआईटी रुड़की के आजाद भवन की मेस एक मात्र ऐसी मेस थी जो पूरी तरह से शाकाहारी थी, लेकिन आईआईटी प्रबंधन ने उसमे भी नॉनवेज भोजन शुरू करा दिया है, वही नॉनवेज भोजन शुरू होने और छात्रों के समर्थन में बजरंग दल कार्यकर्ता पहले ही आईआईटी गेट पर संस्थान प्रबंधन का पुतला दहन कर चुके है, अब एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने शाकाहारी छात्रों के समर्थन में आईआईटी गेट पर जमकर हंगामा काटा, बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता आईआईटी में घुसने का प्रयास कर रहे है जिसको लेकर बेरिगेट भी तोड़ दी गई, वही कर्मचारियों से धक्का मुक्की भी हुई।

एबीवीपी कार्यकर्ताओ का कहना है कि आईआईटी प्रबंधन शाकाहारी छात्रों का उत्पीड़न कर रहा है, उन्हें जबरन मांसाहारी भोजन परोसा जा रहा है, प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा यदि आईआईटी प्रबंधन ने अपना फैसला वापस नही लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बाईट , विशाल ( ए बी वी पी कार्यकर्ता)

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: एलबीएस महाविद्यालय के छात्र संगठन ने प्राचार्य के माध्यम से कुमाऊँ कुलपति को ज्ञापन दिया,

Tue Sep 6 , 2022
एलबीएस महाविद्यालय के छात्र संगठन ने प्राचार्य के माध्यम से कुमाऊं कुलपति को दिया ज्ञापन, रिपोर्टर जफर अंसारी लालकुआं लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूर्ण होने के साथ ही छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है, छात्र संघ के नेता वह पूर्व […]

You May Like

Breaking News

advertisement