रुड़की अपडेट: मोटिवेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया,

रुड़की

– मोटिवेशन प्रोग्राम,

इंसान की जिंदगी में सुख और दुख तो लगा ही रहता है, लेकिन दुख के समय में कई लोग बुरी तरह टूट जाते हैं, और आगे बढ़ने की उम्मीद छोड़ देते हैं। ऐसे समय में उन लोगों को कई बार मोटिवेशन (प्रेरणा) की जरूरत होती है। वहीं छात्रों के जीवन में भी पढ़ाई का और अच्छे अंक6 लाने का काफी टेंशन रहता है। कई बार तो पढ़ाई करने के बाद भी अच्छे नंबर नहीं आते हैं या फिर उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है, बल्कि खेलकूद या अन्य गतिविधि में लगता है, जिसकी वजह से वे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। ऐसे समय में छात्रों के अंदर प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से सही मार्गदर्शन करने और उनके अंदर आगे बढ़ने का जज्बा कायम किया जाता है। इसी को लेकर रुड़की के आर सी ई कॉलेज में आज जयपुर मोटिवेशनल स्पीकर शिखर प्रजाति राजस्थान से रुड़की स्तिथ आर सी ई कॉलेज पहुँचे और वहाँ के छात्र छात्राओं का दिल जीतने का काम किया उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सभी पढ़ने वाले छात्रों को ज़िंदगी जीने के साथ साथ पढ़ाई के गुर भी बताए। उन्होंने बताया हर इंसान के अंदर यूनिक टेलेंट होता है, जिसके जरिये वो दुनियां में नाम कमा सकता है, बस जरूरत है उसको पहचानने की। उन्होंने कहा आज के युवा अपने दिमाग को कई जगह बांट देते है जिससे वह भटक जाते है, यदि माइंड सेट करके एक दिशा में आगे बढ़ा जाए तो यकीनन मंजिल आपके कदमो में होगी। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को भविष्य सवांरने के कई गुर बताए।

बाइट– शिखर प्रजापति मोटिवेशनल स्पीकर जयपुर

बाईट , रमा भार्गव महानिदेशक आर सी ई कॉलेज

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालगंज आज़मगढ़: अवनीश दिक्षित को दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित होने पर परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर

Fri Sep 16 , 2022
लालगंज आजमगढ।अवनीश दिक्षित को दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित होने पर परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर। अवनीश दीक्षित पुत्र भृगुनाथ दीक्षित के घर पर उनके सगे संबंधित लोगों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी जा रही है बताते चलें कि दिल्ली विश्वविद्यालय मे असिस्टेंट प्रोफेसर […]

You May Like

advertisement